एक्सप्लोरर
Year Ender 2022: साउथ सिनेमा के इन दिग्गजों ने साल 2022 में कहा दुनिया को अलविदा
Yearender 2022: साउथ सिनेमा के कई दिग्गजों ने साल 2022 में दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी साल दक्षिण फिल्मों के पॉपुलर एक्टर शिवा रामा कृष्णा घट्टामनेनी के निधन की भी खबर आई.

2022 में साउथ सेलेब्रिटीज का निधन (Photo Credit-@urstrulymahesh)
1/8

दक्षिण भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कैकला सत्यनारायण (Kaikala Satyanarayana) का 23 दिसंबर 2022 को हैदराबाद में स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. 87 के अभिनेता कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे.
2/8

तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार और महेश बाबू के पिता शिवा रामा कृष्णा घट्टामनेनी ने 15 नवंबर 2022 को आखिरी सांस ली. कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनका निधन हो गया.
3/8

तमिल फिल्म 'वेनिला कबड्डी कुझु' में अपने शानदार किरदार के लिए मशहूर अभिनेता हरि वैरावन का 3 दिसंबर को निधन हो गया.
4/8

अभिनेता विक्रम गोखले का 26 नवंबर 2022 को निधन हो गया. पुणे के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. अभिनेता ने टीवी शोज के अलावा कई बॉलीवुड, मराठी और दक्षिण फिल्मों में काम किया है.कमल हासन की फ़िल्मों 'आलवंदन' और 'हे राम' में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
5/8

अभिनेता और निर्देशक प्रताप पोथेन ने 'जीवा', 'लकीमैन', 'माई डियर मार्तंडन' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था. 15 जुलाई को चेन्नई में 69 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. फेमस इंडियन एक्टर चेन्नई में अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे.
6/8

वरिष्ठ अभिनेता पू रामू का 27 जून 2022 को अस्पताल में निधन हो गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद अभिनेता को राजीव गांधी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अंबे सिवम के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले दिग्गज अभिनेता ने कई यादगार भूमिकाएं निभाईं.
7/8

दिग्गज अभिनेता सलीम गौस बॉलीवुड के अलावा कई दक्षिण फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं. 28 अप्रैल, 2022 को 70 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
8/8

स्पोर्ट्सपर्सन और अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती ने 8 फरवरी 2022 को दुनिया को अलविदा कह दिया था. इन्फेक्शन प्रॉब्लम के चलते उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ और उनका निधन 74 साल की उम्र में हो गया. एक्टर को लोकप्रिय टीवी शो 'महाभारत' में भीम और कमल हासन की कॉमेडी क्लासिक 'माइकल मदन काम राजन' में भीम बॉय के किरदार में जाना जाता है.
Published at : 23 Dec 2022 05:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
दिल्ली NCR
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


दानिश अलीलोकसभा के पूर्व सांसद
Opinion