एक्सप्लोरर
Reel V/S Real : पर्दे से अलग असल लाइफ में कुछ ऐसे दिखाई देते हैं ‘Tarak Mehta Ka Ooltah Chasmah’ के ये पॉपुलर स्टार्स

मुनमुन दत्ता
1/5

टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोटे पर्दे के कुछ सबसे चर्चित सीरियल्स में से एक है. साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहे इस टीवी सीरियल के प्रति आज भी लोगों में गजब की दीवानगी है. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिखाए गए किरदार जैसे जेठालाल, माधवी, भिड़े या बापूजी आज भी लोगों के बीच पॉपुलर हैं. मुनमुन दत्ता यानी बबिता जी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस नज़र आती हैं. आइए जानते हैं कि इन किरदारों को निभाने वाले स्टार्स रियल लाइफ में कैसे हैं.
2/5

दिलीप जोशी : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सबसे एपिक किरदार जेठालाल का ही है. इस किरदार को एक्टर दिलीप जोशी ने निभाया है. आपको बता दें कि पर्दे पर दिलीप जोशी जेठालाल के किरदार में मूंछों के साथ दिखाई देते हैं जबकि रियल लाइफ में उनके लुक्स काफी कूल हैं. दिलीप के कई फोटो सोशल मीडिया पर आज भी वायरल हैं जिनमें उन्हें हैट पहने बिलकुल ही अलग लुक्स में देखा जा सकता है.
3/5

सोनालिका जोशी : एक्ट्रेस सोनालिका जोशी ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में माधवी का किरदार निभाया है. टीवी सीरियल में ‘माधवी’ बनीं सोनाक्षी हमेशा साड़ी में एक गृहणी के रूप में नज़र आती हैं. हालांकि, इससे उलट रियल लाइफ में वो बेहद कूल हैं और अक्सर उन्हें कैजुअल वियर में देखा जा सकता है, जो टीवी सीरियल में उनकी छवि के एकदम उलट है.
4/5

मन्दार चंदवादकर : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भिड़े का किरदार निभाने वाले मन्दार को आपने अक्सर कुर्ते पायजामे में ही देखा होगा. हालांकि, रियल लाइफ में मन्दार अपनी ड्रेसिंग को लेकर काफी ओपन माइंडेड हैं उन्हें अक्सर वेस्टर्न ऑउटफिट में जींस और टीशर्ट आदि में देखा जाता है.
5/5

अमित भट्ट : ‘बाबूजी’ का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं. टीवी सीरियल में अमित भले ही आपको कुर्ता-पजामा और नेहरू टोपी में नज़र आएं लेकिन असल लाइफ में वे बेहद डैशिंग हैं और मॉडर्न वेस्टर्न आउटफिट में नज़र आते हैं.
Published at : 12 Jul 2021 09:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion