Teacher’s Day 2021: Super 30 से Taare Zameen Par तक, ये खास फिल्में बनाएंगी आपका दिन
Taare Zameen Par (2007): आमिर खान की क्लासिक फिल्म टीचर्स डे के लिए बेहतरीन विकल्प है. एक डिस्लेक्सिक स्कूल के लड़के की भूमिका निभाने वाले दर्शील सफारी ने फिल्म में शानदार काम किया. फिल्म में आमिर खान और दर्शील के अलावा, टिस्का चोपड़ा, विपिन शर्मा, सचेत इंजीनियर और तनय छेड़ा भी मुख्य भूमिका में थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSuper 30: ऋतिक रोशन और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'सुपर 30' भी इस दिन के लिए एक परफेक्ट मूवी है. फिल्म गणित के टीचर आनंद कुमार की रीयल लाइफ पर बेस्ड है. उनके किरदार को ऋतिक रोशन ने निभाया है.
Music Teacher: सार्थक दासगुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी एक शास्त्रीय संगीतकार के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में मानव कौल, दिव्या दत्ता, नीना गुप्ता, अमृता बागची, निहारिका लायरा दत्त और जसपाल शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है.
K.D: यूडली फिल्म्स की दिल को छू लेने वाली तमिल कहानी 'के.डी.' जिन्हें दो पीढ़ियों के हीरो अपनी-अपनी जिंदगी की कहानियों से जोड़ते हैं. मधुमिता ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में रामास्वामी और नागविशल लीड रोल में हैं. नागा विशाल ने एक चंचल बच्चे के किरदार को निभाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
Parichay (1972): बंगाली उपन्यास 'रंगीन उत्तरैन' पर आधारित और क्लासिक संगीत 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' से प्रेरित, गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'परिचय' भी लिस्ट का हिस्सा है. जितेंद्र ने फिल्म में टीचर की भूमिका निभाई थी. जया बच्चन भी फिल्म में लीड रोल में थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -