OTT: 'तेजस' से लेकर '12वीं फेल' तक, OTT पर इस हफ्ते मिलेगी एंटरटेनमेंट की फुल डोज, जानें- किस प्लेटफॉर्म पर हैं अवेलेबल
थिएट्रिकल रिलीज के बाद कंगना रनौत स्टारर ‘तेजस’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है. फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट तेजस गिल की कहानी पर आधारित है, जो पाकिस्तान में आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए बंधकों को बचाने के लिए हाई रिस्क वाले मिशन पर काम करती हैं. है। फिल्म में कंगना रनौत के साथ अंशुल चौहान और आशीष विद्यार्थी ने अहम रोल प्ले किय़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफेमस बॉलीवुड फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित 12वीं फेल ने अपनी रिलीज के बाद से दर्शकों का ध्यान खींचा है. विक्रांत मैसी ने इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया है. ये फिल् म 12वीं फेल से आईपीएस अधिकारी की प्रतिष्ठित रैंक हासिल करने तक रियल लाइफ आईपीएस ऑफिश मनोज शर्मा की कहानी है. इस फिल्म की इंस्पायरिंग स्टोरी को दर्शको ने काफी पसंद किया. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर अवेलेबल है.
नानी और मृणाल ठाकुर की लीड रोल वाली फिल्म हाय नन्ना का प्रीमियर भी ओटीटी पर 4 जनवरी को हुआ था. फिल्म एक सिंगल फादर की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती एक दिल छू लेने वाली कहानी है.
ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
मेग 2: द ट्रेंच में रेस्क्यू गोताखोर जोनास टेलर के रूप में जेसन स्टैथम ने मोस्ट अवेटेड सीक्वल में कमबैक किया है. 2018 की ब्लॉकबस्टर, द मेग की सफलता के बाद, इस रोमांचक सीक्वल ने ओटीटी पर अपनी शुरुआत की है. कहानी प्रीहिस्टोरिक शार्क का सामना करने और क्रूर एनवायरमेंटल चोरों के एक समूह का सामना करने वाले रिसर्चर्स की एक टीम के इर्द-गिर्द घूमती है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
ड्राई डे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में जितेंद्र कुमार और श्रिया पिलगंवाकर ने लीड रोल प्ले किया है. फिल्म की कहानी जितेंद्र के ईर्द-गिर्द घूमती है जो जमकर शराब पीता है. फिल्म में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति की शराब की लत छुड़ाने के लिए कितने जतन करती है.
माइनस 3: द नागपुर फाइल्स प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है. ये एक क्राइम मिस्ट्री है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -