एक्सप्लोरर
14 Years of Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: हिना खान से प्रणाली राठौड़ तक, ‘ये रिश्ता...’ में काम कर चमकी इन सितारों की किस्मत
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ 12 जनवरी 2009 में शुरू हुआ था और इन 14 सालों में इस शो से जुड़े कई सितारों को बेहद पॉपुलैरिटी और स्टारडम मिली.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से चमकी इन सितारों की किस्मत (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
1/9

हिना खान (Hina Khan) ‘ये रिश्ता क्या कहलाती है’ की पहली अक्षरा बनी थीं. उन्होंने इस शो से टीवी में डेब्यू किया था. हिना खान ने शो से इस कदर पॉपुलैरिटी हासिल की, कि लोग आज भी उन्हें अक्षरा के नाम से जानते हैं.
2/9

करण मेहरा (Karan Mehra) को भी असली पॉपुलैरिटी ‘ये रिश्ता क्या कहलाती है’ से ही मिली है. वह यूं तो कई शोज में नजर आए, लेकिन असली लाइमलाइट उन्हें इस शो से हासिल हुई. वह नैतिक के रूप में खूब पॉपुलर हुए थे.
3/9

मोहिना कुमारी सिंह (Mohena Kumari Singh) को कीर्ति के रूप में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से पहचान मिली. हालांकि, कुछ समय बाद ही मोहिना ने हमेशा के लिए एक्टिंग करियर को गुडबाय कह दिया था और शादी करके घर बसा लिया था. आज भी मोहिना को बतौर कीर्ति उनके फैंस काफी याद करते हैं.
4/9

अक्षरा और नैतिक के बाद उनके बच्चों के साथ दूसरे जेनरेशन की स्टोरी शुरू हुई, जिसमें नक्ष उर्फ रोहन मेहरा (Rohan Mehra) ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. रोहन को असली पॉपुलैरिटी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से ही मिली है. इसके अलावा वह ‘ससुराल सिमर का’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में भी दिखाई दिए.
5/9

अक्षरा की बेटी का रोल प्ले करने वाली शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नायरा के रोल के लिए जाना जाता है. नायरा के रोल में उन्हें इस कदर प्यार मिला कि वह टीवी की सबसे चहेती एक्ट्रेसेस में से एक बन गईं.
6/9

मोहसिन खान (Mohsin Khan) की चार्मिंग पर्सनैलिटी को देख ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के फैंस गदगद हो गए थे. उन्होंने कार्तिक का रोल प्ले किया था. उन्हें भी इसी शो से लाइमलाइट मिली. नायरा और कार्तिक की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने ऑडियंस के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी.
7/9

करिश्मा सावंत (Karishma Sawant) ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में निगेटिव रोल प्ले कर रही हैं. आरोही के किरदार में ऑडियंस उन्हें काफी पसंद कर रही हैं.
8/9

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का तीसरा जेनरेशन चल रहा है. शो में अभिमन्यु बने हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) ने यूं तो कई पॉपुलर शोज में बतौर लीड काम किया है, लेकिन इस शो में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. लंबे समय बाद टीवी पर उनका कमबैक सक्सेसफुल रहा.
9/9

प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) भी अब हिना और शिवांगी जोशी की तरह टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हो गई हैं. अक्षरा के रोल में उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
Published at : 13 Jan 2023 01:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
