एक्सप्लोरर
बॉलीवुड में एंट्री लेते ही इन टीवी सितारों ने अपने पार्टनर से तोड़ा रिश्ता, इस लिस्ट में कई नामी गिरामी एक्टर्स का नाम है शामिल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/7f6428b796134dab42715872bee48605_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी सेलेब्स
1/6
![ब़ड़े पर्दे पर आना हर किसी को सपना होता हैं. चाहे वो टीवी पर कितना भी पॉपुलर क्यों न हो. उनके फैंस अपने हीरो को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत छोटे पर्दे से की और फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर बड़े पर्दे पर भी नाम कमाया. लेकिन करियर से परे उनकी पर्सनल लाइफ काफी अलग रही. बॉलीवुड मेे आने के बाद कई बार ऐसी परिस्थितियां हो गई जब उन्होंने अपने पार्टनर को या तो छोड़ दिया या फिर तलाक ले लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/5e13de063bb25ed70e3dc3fe9d91bc4fb6f32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ब़ड़े पर्दे पर आना हर किसी को सपना होता हैं. चाहे वो टीवी पर कितना भी पॉपुलर क्यों न हो. उनके फैंस अपने हीरो को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार हैं जिन्होंने अपनी शुरुआत छोटे पर्दे से की और फिर अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर बड़े पर्दे पर भी नाम कमाया. लेकिन करियर से परे उनकी पर्सनल लाइफ काफी अलग रही. बॉलीवुड मेे आने के बाद कई बार ऐसी परिस्थितियां हो गई जब उन्होंने अपने पार्टनर को या तो छोड़ दिया या फिर तलाक ले लिया.
2/6
![दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने 'काई पो चे', 'एम एस धोनी', 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्में दी. सुशांत की शुरुआत टीवी से हुई थी. जीटीवी पर पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी दिखाई दी थी. इस जोड़ी ने फैंस के दिल में जगह बना ली. यहीं नहीं छोटे पर्दे की ये जोड़ी रीयल लाइफ जोड़ी बन गई. दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप रहे. लेकिन 'काई पो चे' के बाद सुशांत अंकिता से अलग हो गए. बताया गया कि वो अंकिता को वक्त नहीं दे पा रहे थे. जिसके बाद ये कपल अलग हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488006e2da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया. उन्होंने 'काई पो चे', 'एम एस धोनी', 'छिछोरे' जैसी सुपरहिट फिल्में दी. सुशांत की शुरुआत टीवी से हुई थी. जीटीवी पर पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी दिखाई दी थी. इस जोड़ी ने फैंस के दिल में जगह बना ली. यहीं नहीं छोटे पर्दे की ये जोड़ी रीयल लाइफ जोड़ी बन गई. दोनों 6 साल तक लिव इन रिलेशनशिप रहे. लेकिन 'काई पो चे' के बाद सुशांत अंकिता से अलग हो गए. बताया गया कि वो अंकिता को वक्त नहीं दे पा रहे थे. जिसके बाद ये कपल अलग हो गया.
3/6
![मौनी रॉय भी ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिनकी बड़े पर्दे पर एन्ट्री के बाद मोहित रैना से उनका साथ छूट गया. 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले हैंडसम अभिनेता मोहित रैना और मौनी रॉय एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दोनों को कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि इस जोड़ी ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं कई, मोनी रॉय की बॉलीवुड में एन्ट्री के बाद ये जोड़ी अलग हो गई. मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड', राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' और 'रॉ' जैसी फिल्में की . मौनी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975be965f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौनी रॉय भी ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जिनकी बड़े पर्दे पर एन्ट्री के बाद मोहित रैना से उनका साथ छूट गया. 'देवों के देव महादेव' में भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले हैंडसम अभिनेता मोहित रैना और मौनी रॉय एक दूसरे को डेट कर रहे थे. पब्लिक प्लेटफॉर्म पर दोनों को कई बार स्पॉट किया गया. हालांकि इस जोड़ी ने कभी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं कई, मोनी रॉय की बॉलीवुड में एन्ट्री के बाद ये जोड़ी अलग हो गई. मौनी रॉय ने अक्षय कुमार के साथ 'गोल्ड', राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' और 'रॉ' जैसी फिल्में की . मौनी आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दिखाई देने वाली हैं.
4/6
![बिपाशा बसु से शादी करने से पहले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की भी दो शादियां हो चुकीं थी. करण की पहली शादी श्रद्धा से हुई थी, लेकिन इसके बाद उनके अफेयर की खबरे कॉरियोग्राफर निकोल के साथ आने लगीं. जिसके बाद श्रद्धा ने उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के बाद करण ने सीरियल 'दिल मिल गए' फेम एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी कर ली. लेकिन बाद में एक्टर ने इसे अपनी गलती बताया. ये शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी और करण ने जेनिफर को तलाक दे दिया. जेनिफर ने कहा कि ये बहुत दुखद होता है जब कोई शादी अच्छी नहीं चलती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/864522f2152ed387863d20280eac782a20961.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिपाशा बसु से शादी करने से पहले अभिनेता करण सिंह ग्रोवर की भी दो शादियां हो चुकीं थी. करण की पहली शादी श्रद्धा से हुई थी, लेकिन इसके बाद उनके अफेयर की खबरे कॉरियोग्राफर निकोल के साथ आने लगीं. जिसके बाद श्रद्धा ने उन्हें तलाक दे दिया. तलाक के बाद करण ने सीरियल 'दिल मिल गए' फेम एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से शादी कर ली. लेकिन बाद में एक्टर ने इसे अपनी गलती बताया. ये शादी भी ज्यादा नहीं चल सकी और करण ने जेनिफर को तलाक दे दिया. जेनिफर ने कहा कि ये बहुत दुखद होता है जब कोई शादी अच्छी नहीं चलती.
5/6
![अभिनेता अमित साद बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. उन्होंने कुछ दिनों पहले माधवन की फिल्म 'ब्रीद' मे देखा गया था. जिसमें उनके काम को खूब तारीफें मिली. अमित साद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'क्यों होता है प्यार से' की थी. 2010 से पहले वो एक्ट्रेस नीरु बाजवा को डेट कर रहे थे. अमित और नीरू सबसे पहले 'गन्स एंड रोज़ेज़' में दिखाई दिए. इसके बाद दोनों ने 'नच बलिए' में पार्टिसिपेट किया. लेकिन इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/ad7b1015fc4933b9b4c047d662e6f30775d2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता अमित साद बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है. उन्होंने कुछ दिनों पहले माधवन की फिल्म 'ब्रीद' मे देखा गया था. जिसमें उनके काम को खूब तारीफें मिली. अमित साद ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'क्यों होता है प्यार से' की थी. 2010 से पहले वो एक्ट्रेस नीरु बाजवा को डेट कर रहे थे. अमित और नीरू सबसे पहले 'गन्स एंड रोज़ेज़' में दिखाई दिए. इसके बाद दोनों ने 'नच बलिए' में पार्टिसिपेट किया. लेकिन इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया.
6/6
![टीवी एक्टर एजाज खान का नाम भी ऐसे स्टार्स में शामिल हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एडस्ट नहीं कर पाएं. एजाज खान और अनीता हंसनंदानी पॉपुलर सीरियल काव्यांजलि में दिखाई दिए थे. जिसके बाद दोनों करीब आ गए. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में एजाज ने कुबूल किया था. कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को चीट किया ये कहते हुए उनकी आंखों में आंसू भर आए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/1a7bd766573a24b2551ee812542b8527ec6b2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्टर एजाज खान का नाम भी ऐसे स्टार्स में शामिल हैं जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को एडस्ट नहीं कर पाएं. एजाज खान और अनीता हंसनंदानी पॉपुलर सीरियल काव्यांजलि में दिखाई दिए थे. जिसके बाद दोनों करीब आ गए. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात में एजाज ने कुबूल किया था. कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को चीट किया ये कहते हुए उनकी आंखों में आंसू भर आए थे.
Published at : 16 Aug 2021 09:09 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)