Celebs Divorce: आमिर-संजीदा से लेकर रश्मि-नंदीश तक, इन टीवी सेलेब्स के तलाक पर खत्म हो गए रिश्ते!
TV Celebs Divorce: बॉलीवुड की तरह टेलीवजन की दुनिया में भी ऐसे कई सेलिब्रिटी हैं जिनकी अपने पार्टनर से नहीं पटी और फिर उनका तलाक हो गया. इस लिस्ट में आमिर अली-संजीदा शेख (Aamir Ali - Sanjeeda Shaikh), अविनाश सचदेव-शलमली देसाई (Avinash Sachdeva - Shalmalee Desai), राकेश बापट-रिद्धि डोगरा (Raqesh Bapat - Ridhi Dogra), वाहबिज़ दोराबजी और विवियन डसेना (Vahbiz Dorabjee-Vivian Dsena), रश्मि देसाई-नंदीश संधू(Rashami Desai-Nandish Sandhu) जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर अली (Aamir Ali) और संजीदा शेख (Sanjeeda Shaikh) का तलाक हाल ही में कोर्ट ने फाइनल कर दिया है और ये दोनों ऑफिशियली तलाकशुदा हैं. दोनों के बीच 2020 में अनबन की खबरें थीं और ये अलग रहने लगे थे.
राकेश बापट (Raqesh Bapat) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) का तलाक 2019 में हो गया था. दोनों की मुलाकात एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान हुई थी और फिर इनकी शादी हुई और तलाक हो गया. राकेश शमिता शेट्टी को डेट करने के चलते सुर्खियों में हैं.
टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा निगम (Shraddha Nigam) से शादी की थी लेकिन ये शादी महज एक साल ही टिकी और दोनों ने 2009 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. इसके बाद करण ने जेनिफर विंगेट से शादी की लेकिन उनसे भी उनका तलाक हो गया. करण की तीसरी पत्नी बिपाशा बसु हैं.
पॉपुलर एक्टर सुमित व्यास (Sumeet Vyas) की पहली शादी एक्ट्रेस शिवानी टंकसाले (Shivani Tanksale) से हुई थी लेकिन चंद सालों में ही इन्होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया इसके बाद सुमित ने 2019 में टीवी एक्ट्रेस एकता कौल से दूसरी शादी कर ली थी.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) और एक्टर नंदीश संधू (Nandish Sandhu) सीरियल उतरन के सेट पर मिले थे और दिर करीब आ गए थे. दोनों ने 2012 में शादी कर ली थी लेकिन इनकी शादी चार साल ही टिकी और दोनों का 2016 में तलाक हो गया.
टीवी एक्टर अविनाश सचदेव (Avinash Sachdeva) ने टीवी एक्ट्रेस शलमली देसाई (Shalmalee Desai) से 2015 में शादी की थी लेकिन इनकी शादी तीन साल में ही टूट गई और 2018 में इनका तलाक हो गया.
टीवी एक्ट्रेस तोरल रासपुत्र (Toral Rasputra) ने धवल (Dhaval) से शादी की थी लेकिन इनकी शादी भी नहीं टिकी और दोनों का तलाक हो गया. तोरल ने बालिका वधू जैसी हिट टीवी सीरियल में काम किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -