अनहेल्दी तरीके से कम हुआ 14 किलो वजन, छोड़ दिया था खाना, TV Actress का ट्रांसफॉर्मेशन देख सभी रह गए थे दंग
उन्होंने कई किलो वजन कम किया और अपनी ट्रिम फिजिक फ्लॉन्ट करती दिखी थीं. आशिका ने 1 साल के अंदर अपना वजन कम किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि आशिका पॉपुलर स्टार हैं. वो इंटरनेट सेंसेशन हैं. हालांकि,लॉकडाउन के समय में उनका वजन काफी बढ़ गया था. जिसकी वजह से उन्हें ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ी थी.
लेकिन फिर उन्होंने अचानक वजन कम करके सभी को चौंका दिया था. आशिका ने सोशल मीडिया पर बताया भी था कैसे उन्होंने आखिर इतना वजन कम किया.
आशिका ने वीडियो शेयर कर कहा था कि सभी लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैंने इतना वजन कैसे कम किया? आपकी डायट क्या है? सच कहूं तो मेरी कोई डायट नहीं है. न ही मैं कोई डायट ले रही हूं.
'जब मैं दिल्ली में थी तो मैंने खाना छोड़ दिया था. मेरे पास इसका कोई कारण नहीं है. मुझे बहुत भूख नहीं लगती थी. मेरे अंदर में कुछ जाता ही नहीं था. मैं सिर्फ एक या दो बाइट ही खा पाती थी.'
आगे उन्होंने कहा, 'पूरे दिन में मेरी एक ही मील होती थी और उसमें भी 2 या 3 बाइट्स. ये बहुत अनहेल्दी है. प्लीज ये आप लोग बिल्कुल फॉलो मत करना. वैसे मैंने 14 किलो कम किया है. हालांकि, ये अनहेल्दी है.'
वर्क फ्रंट पर आशिका ने मीरा,परवरिश, हम तुम एंड देम, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी जैसे कई शोज किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -