एक्सप्लोरर
'सई' से लेकर 'फ्रूटी' तक, टीवी की दुनिया में इन 8 एक्टर्स का कमबैक, खूब होगा धमाल
TV Actors Comeback: टीवी पर आने वाले दिनों में कई एक्टर्स का कमबैक देखने को मिलने वाला है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
![TV Actors Comeback: टीवी पर आने वाले दिनों में कई एक्टर्स का कमबैक देखने को मिलने वाला है. फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स को स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/b446da8cedf23cc0d27c7cf22a91119e1728552999238587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की दुनिया में कई एक्टर्स कमबैक करने वाले हैं. इस लिस्ट में आयशा सिंह से लेकर तन्वी हेगड़े तक का नाम शामिल है.
1/8
![शिवम खजूरिया शो अनुपमा में लीड रोल निभाने वाले हैं. वो पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आए थे. अब उन्हें अनुपमा में लीड रोल मिला है. अनुपमा में लीप के बाद शिवम ही मैन किरदार में होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/b59cd25afe1d92b1097c5b78d48e5e1375b0b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवम खजूरिया शो अनुपमा में लीड रोल निभाने वाले हैं. वो पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आए थे. अब उन्हें अनुपमा में लीड रोल मिला है. अनुपमा में लीप के बाद शिवम ही मैन किरदार में होंगे.
2/8
![मिश्कत वर्मा की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर काफी पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें भी नया प्रोजेक्ट मिला है. अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/610288a2e7aac4db2dba19c1a8a273d776b40.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिश्कत वर्मा की भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं. फैंस उन्हें स्क्रीन पर काफी पसंद करते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि उन्हें भी नया प्रोजेक्ट मिला है. अभी तक इस प्रोजेक्ट को लेकर ज्यादा कुछ सामने नहीं आया है. लेकिन फैंस उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
3/8
![सोनपरी की फ्रूटी (तन्वी हेगड़े) तो हर 90s किड्स की जान हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तन्वी हेगड़े भी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. वो शो अनुपमा में किंजल-तोषू की बेटी परी के रोल में दिख सकती हैं. अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/f5e8b5670dd3db94009125d4594d2e9a6d51b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनपरी की फ्रूटी (तन्वी हेगड़े) तो हर 90s किड्स की जान हैं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, तन्वी हेगड़े भी स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं. वो शो अनुपमा में किंजल-तोषू की बेटी परी के रोल में दिख सकती हैं. अभी तक इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
4/8
![अदिती शर्मा के भी जल्द ही डेली सोप में कमबैक करने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो शो Appollena में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/07ab21bd368c59bd5547a8cad4021d1572bbc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदिती शर्मा के भी जल्द ही डेली सोप में कमबैक करने की खबरें हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो शो Appollena में लीड रोल प्ले करती दिखेंगी.
5/8
![अलीशा परवीन जल्द ही टीवी के टॉप शो अनुपमा का हिस्सा बनने वाली हैं. वो शो में लीड रोल प्ले करेंगी. शो में वो आध्या के रोल में दिखेंगी. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. आध्या के रोल में उन्हें देखना मजेदार होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/091d28e05fd8f44e585a0570fe3f57fb1296a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अलीशा परवीन जल्द ही टीवी के टॉप शो अनुपमा का हिस्सा बनने वाली हैं. वो शो में लीड रोल प्ले करेंगी. शो में वो आध्या के रोल में दिखेंगी. शो का प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है. आध्या के रोल में उन्हें देखना मजेदार होगा.
6/8
![प्रियांशी यादव को शो पंड्या स्टोर से फेम मिला था. अब वो जल्द ही शो डोरे 2 में लीड रोल में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/1c9cde8a0317051693b5262e42b3b00c9393a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियांशी यादव को शो पंड्या स्टोर से फेम मिला था. अब वो जल्द ही शो डोरे 2 में लीड रोल में नजर आएंगी.
7/8
![आयाशा सिंह को फैंस सई के किरदार के लिए जानते हैं. वो शो गुम हैं किसी के प्यार में नजर आई थीं. अब खबरें हैं कि वो कलर्स के एक नए सीरियर में नजर आने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/7ad5d1b5e84138e17530bd959291635813c30.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आयाशा सिंह को फैंस सई के किरदार के लिए जानते हैं. वो शो गुम हैं किसी के प्यार में नजर आई थीं. अब खबरें हैं कि वो कलर्स के एक नए सीरियर में नजर आने वाली हैं.
8/8
![सुरभि चंदना भी कमबैक करने वाली हैं. उन्हें पिछली बार शो शेरदिल शेरगिल में देखा गया था. अब रिपोर्ट्स हैं कि वो शो Appollena में कैमियो रोल प्ले करती दिखेंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/10/5e1524fb79f542f5da9efb03d371b9578ddc9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुरभि चंदना भी कमबैक करने वाली हैं. उन्हें पिछली बार शो शेरदिल शेरगिल में देखा गया था. अब रिपोर्ट्स हैं कि वो शो Appollena में कैमियो रोल प्ले करती दिखेंगी.
Published at : 10 Oct 2024 03:09 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)