एक्सप्लोरर
Shireen Mirza Marriage: दुल्हन बनीं 'ये है मोहब्बतें' की एक्ट्रेस, सुर्ख लाल जोड़े में पति के साथ स्पेशल मोमेंट शेयर करते आईं नजर, देखें तस्वीरें
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/2ce11750737608310e36929a13cc4369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिरीन मिर्जा, हसन सरताज
1/7
![फेमस टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने आखिरकार जयपुर में एक शादी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से शादी कर ली है. इस शादी समारोह में दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी सहित कई हस्तियां और शिरीन के दोस्त शामिल हुए. शिरीन को शो ये है मोहब्बतें में 'सिम्मी' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. नीचे की स्लाइड में देखें शिरीन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/8695fdb74988fd5cd6cd7e10499ca059c628b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फेमस टीवी एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा ने आखिरकार जयपुर में एक शादी समारोह में अपने बॉयफ्रेंड हसन सरताज से शादी कर ली है. इस शादी समारोह में दिव्यांका त्रिपाठी, विवेक दहिया, एली गोनी और कृष्णा मुखर्जी सहित कई हस्तियां और शिरीन के दोस्त शामिल हुए. शिरीन को शो ये है मोहब्बतें में 'सिम्मी' का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. नीचे की स्लाइड में देखें शिरीन की शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
2/7
![फरवरी 2021 में हसन सरताज ने शिरीन को रोमांटिक डेट पर प्रपोज किया था. इसके बाद से दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाने लगे थे. दोनों की जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. शादी समारोह में शिरीन लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/0349fdd3376bb96f5edb26234967e1a80c6b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फरवरी 2021 में हसन सरताज ने शिरीन को रोमांटिक डेट पर प्रपोज किया था. इसके बाद से दोनों एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाने लगे थे. दोनों की जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. शादी समारोह में शिरीन लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
3/7
![23 अक्टूबर 2021 को शिरीन और हसन ने शादी कर ली और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. खूबसूरत दुल्हन को लाल लहंगे में गोल्डन जरी-एम्ब्रॉयडरी और डबल दुपट्टे के साथ सजाया गया था. उन्होंने अपने लुक को शानदार ज्वेलरी से पूरा किया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/d229ee98a221bfbe9b08652dcb92acfdad87d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
23 अक्टूबर 2021 को शिरीन और हसन ने शादी कर ली और उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. खूबसूरत दुल्हन को लाल लहंगे में गोल्डन जरी-एम्ब्रॉयडरी और डबल दुपट्टे के साथ सजाया गया था. उन्होंने अपने लुक को शानदार ज्वेलरी से पूरा किया था. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
4/7
![एक इंटरव्यू के दौरान शिरीन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह सब एक सपने जैसा लगा. मैंने सोचा नहीं था कि सब कुछ पलक झपकते ही हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वह काफी खुश हैं क्योंकि वह अपने सबसे अच्छे दोस्त हसन से शादी कर रही हैं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/62c711a33c88306c56c8924273fec761cfb40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू के दौरान शिरीन ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि यह सब एक सपने जैसा लगा. मैंने सोचा नहीं था कि सब कुछ पलक झपकते ही हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि वह काफी खुश हैं क्योंकि वह अपने सबसे अच्छे दोस्त हसन से शादी कर रही हैं. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
5/7
![शिरीन मिर्जा के दूल्हे हसन सरताज ने इस दौरान ऑफ व्हाइट सेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी. उन्होंने शेरवानी के साथ कंधे पर सफेद रंग का दुपट्टा भी ले रखा था. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/7001b2993a46ef4538f63ca5bc2fa75074f3d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिरीन मिर्जा के दूल्हे हसन सरताज ने इस दौरान ऑफ व्हाइट सेरवानी और पगड़ी पहन रखी थी. उन्होंने शेरवानी के साथ कंधे पर सफेद रंग का दुपट्टा भी ले रखा था. दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लग रही थी. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
6/7
![जयपुर में हुई शिरीन और हसन की शादी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए. इन सेलेब्स की लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी, एली गोनी, कृष्णा मुखर्जी, विवेद दाहिया सहित कई अन्य शामिल थे. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/22743d54eb70b3bcac5f7604f6688212e8235.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जयपुर में हुई शिरीन और हसन की शादी में कई टीवी सेलेब्स शामिल हुए. इन सेलेब्स की लिस्ट में दिव्यांका त्रिपाठी, एली गोनी, कृष्णा मुखर्जी, विवेद दाहिया सहित कई अन्य शामिल थे. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
7/7
![शिरीन और हसन का शादी का कार्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/24/aeab4195375fc31d0543370dc7cfe1c6b37a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिरीन और हसन का शादी का कार्ड इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. (तस्वीरें: सोशल मीडिया)
Published at : 24 Oct 2021 02:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion