Shweta Tiwari News: पहले पति Raja Chaudhary से तलाक के बाद बोलीं थीं श्वेता तिवारी- उसके साथ जिन्दगी नर्क हो गई थी
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज टीवी का जाना-माना चेहरा है. अगर ये कहें कि वो टीवी की सबसे महंगी कलाकार में से एक हैं तो ये गलत नहीं होगा. करियर में सफलता की इस ऊंचाई पर पहुंची श्वेता की जिन्दगी एक काला अध्याय एक्टर राजा चौधरी से भी जुड़ा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्वेता ने जहां करियर में काफी ऊंचाईयां हासिल की वहीं राजा कोई खास नाम नहीं कमा सके. वो एकबार बिग बॉस के शो में दिखाई दिए थे. इस शो में भी उनकी तुनकमिजाजी दिखाई दी.
राजा चौधरी से श्वेता तिवारी की एक बेटी है जिसका नाम पलक है. राजा से शादी के बाद श्वेता की जिन्दगी के बुरे दिन शुरू हो गए. इसका पता तब चला जब 2007 में श्वेता ने राजा पर शराब पीकर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया.
श्वेता तिवारी ने राजा के खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट दर्ज कराई. बात तलाक तक पहुंच गई थी. श्वेता ने कहा कि राजा न सिर्फ उनके साथ बल्कि उनकी छोटी सी बेटी को भी बहुत मारते थे. श्वेता ने कहा था कि उनकी जिंदगी नर्क हो गई थी. हालांकि राजा ने इन आरोपों से इनकार किया और ये कहकर बेटी की कस्टडी मांगी कि वो पलक से बहुत प्यार करते हैं.
राजा टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा को भी डेट कर चुके हैं. 2015 में उन्होंने दिल्ली की की श्वेता सूद से शादी रचा ली
वहीं इससे पहले 2013 में श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की. जिससे उनका एक बेटा है. लेकिन उनकी दूसरी शादी भी नहीं चल सकी. एक बार राजा चौधरी ने कहा था कि श्वेता एक अच्छी पत्नी हैं लेकिन ये उनका बैड-लक है कि अभिनव के साथ भी उनकी शादी नहीं चल सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -