एक्सप्लोरर
Aishwarya Sharma से Divya Agarwal तक, टीवी की इन हसीनाओं को उनके पार्टनर्स ने दिया था दगा
ग्लैमर की दुनिया में बाहर से हर चीज आकर्षक लगती है. मशहूर हस्तियों की लैविश लाइफ से लेकर उनके रोमांटिक रिश्तों तक, सब कुछ किसी परियों के सपने जैसा लगता है. लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती.
![ग्लैमर की दुनिया में बाहर से हर चीज आकर्षक लगती है. मशहूर हस्तियों की लैविश लाइफ से लेकर उनके रोमांटिक रिश्तों तक, सब कुछ किसी परियों के सपने जैसा लगता है. लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर होती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/10f9747740d5d72b221c41b21beb535f1673096678406632_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की इन हसीनाओं को उनके पार्टनर ने दिया था दगा (फोटो: Instagram)
1/5
![अदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. अंकित गेरा से उनका रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात...संगीन से नमकीन में अदा खान ने अपने एक्स अंकिता गेरा की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/34dd5207333bbc6c080a9d9a401deae9a92c3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. अंकित गेरा से उनका रिलेशन काफी सुर्खियों में रहा. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात...संगीन से नमकीन में अदा खान ने अपने एक्स अंकिता गेरा की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.
2/5
![टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हालांकि, अब अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है. काम्या ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण पटेल पर कई इल्जाम लगाए. स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में काम्या ने करण की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/d83f5c5f83eb6f7ef5835962b0c15aa868ff0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हालांकि, अब अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही है. काम्या ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड करण पटेल पर कई इल्जाम लगाए. स्पॉटब्वॉय को दिए एक इंटरव्यू में काम्या ने करण की तरफ से धोखा दिए जाने के बारे में खुलकर बात की थी.
3/5
![प्रियांक शर्मा के साथ दिव्या अग्रवाल के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में मिले और प्यार हो गया. हालांकि, जब प्रियांक, बिग बॉस 11 शो में अपनी साथी कंटेस्टेंट् बेनाफ्शा सूनावाला के प्यार में पड़ गए तो दिव्या का दिल टूट गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/b14e7f24c5cd7701d8c7746939c47a728d812.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रियांक शर्मा के साथ दिव्या अग्रवाल के रिश्ते ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में मिले और प्यार हो गया. हालांकि, जब प्रियांक, बिग बॉस 11 शो में अपनी साथी कंटेस्टेंट् बेनाफ्शा सूनावाला के प्यार में पड़ गए तो दिव्या का दिल टूट गया.
4/5
![टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले अपने को-स्टार नील भट्ट के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था. शो स्मार्ट जोड़ी में, ऐश्वर्या ने अपने पिछले रिश्तों में विश्वासघात और दुर्व्यवहार की बात कबूल की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/a691aeec418cdb65ff37db3e1ee9acd186e92.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा भले अपने को-स्टार नील भट्ट के साथ खुशी-खुशी जिंदगी बिता रही हैं. मगर उनकी जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आया जब उनके एक्स बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था. शो स्मार्ट जोड़ी में, ऐश्वर्या ने अपने पिछले रिश्तों में विश्वासघात और दुर्व्यवहार की बात कबूल की.
5/5
![सना खान ने अपने ग्लैमरस लुक्स और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोरी रहीं. हालांकि, उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस के साथ उनके ब्रेकअप ने सुर्खियां बटोरीं और इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोरी. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने मेल्विन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी थी. सना ने कहा था कि मेल्विन ने उन्हें चीट किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/794f21e8982277ae0a393add52cf6cdd213a0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान ने अपने ग्लैमरस लुक्स और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से मीडिया की सुर्खियां बटोरी रहीं. हालांकि, उनके एक्स बॉयफ्रेंड मेल्विन लुइस के साथ उनके ब्रेकअप ने सुर्खियां बटोरीं और इंटरनेट पर काफी चर्चा बटोरी. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, अभिनेत्री ने मेल्विन के खिलाफ आरोपों की झड़ी लगा दी थी. सना ने कहा था कि मेल्विन ने उन्हें चीट किया था.
Published at : 07 Jan 2023 06:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion