In Pics: कॉल सेंटर में काम करती थीं अदा खान, जानिए किस चीज की हैं दीवानी
अदा खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए अप्डेट देती रहती हैं. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अदा खान का नाम उनके फैंस को काफी पसंद आता है. हालांकि, बहुत से लोगों को यह बात नहीं मालूम होगी कि यह नाम उनकी नानी ने रखा था. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
अदा की खूबसूरती और एक्टिंग के फैंस दीवाने हैं. बतां दे कि इस ग्लैमरस दुनिया में अदा ने मेहनत के दम पर अपनी जगह हासिल की हैं. यहां उनका कोई गॉडफादर नहीं रहा है. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
अदा अपने फोन और सोशल साइट्स की दीवानी हैं. अदा अपने फोन के बिना नहीं रह सकती हैं. उनकी फेवरिट सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम है. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
एक्टिंग से पहले अदा खान ने पहली जॉब कॉल सेंटर में की थी जहां उनकी पहली सैलरी 15 हजार थी. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
अदा की खूबसूरती पर हर किसी की नजरें थम जाती हैं. बता दें कि अदा की खूबसूरती का राज ज्यादा पानी और अच्छी नींद हैं. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
टेलीविजन की मशूहर अभिनेत्री अदा खान इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' में जबरदस्त स्टंट करती दिखाई दे रही हैं. इस शो में अदा बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. अदा ने अपनी परफॉर्मेंस के दम पर शो में खुद को मजबूत कंटेस्टेंट साबित कर दिया है. (Photo Credit: @adaakhan Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -