Shilpa Shetty की वापसी के बाद Super Dancer 4 में धमाल मचाने पहुंची Raveena Tandon, इस वीकेंड पर होगा Farah Khan के साथ टीचर्स डे का सेलिब्रेशन
सुपर डांसर चैप्टर 4 से पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने ब्रेक ले लिया था.जिसके बाद अफवाहें सामने आ रही थी कि रवीना टंडन उन्हें रिप्लेस करने वाली है.हालांकि रवीना ने इस खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए शो में जाने से साफ इनकार कर दिया था. वहीं अब शिल्पा की वापसी के बाद रवीना भी सुपर डांसर 4 में धमाल मचाने आने वाली हैं. देखिए इस एपिसोड की एक झलक.........
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो का वीकेंड एपिसोड बहुत ही धमाकेदार होने वाला है. इस वीकेंड एपिसोड में सभी लोग शो में टीचर्स डे का सेलिब्रेशन करते हुए दिखाई देने वाले हैं.
इस खास दिन पर शो में बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन और फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान नजर आने वाली हैं.
शो में सभी कंटेस्टेंट रवीना टंडन और फराह खान का अपना डांस के जरिए ग्रैंड वेलकम करते हुए दिखाई देंगे.
शो में रवीना भी बहुत ही ग्लैमरस अवतार मे दिखाई देंगी. उन्होंने शो के लिए सीक्वेंस वाली ब्लैक साड़ी कैरी की है. जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं फऱाह इस दौरान ब्लू ड्रेस में नजर आएंगी. फराह, रवीना और शिल्पा स्टेज पर काफी मस्ती करते हुए भी दिखाई देने वाले हैं.
शो में शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और रवीना टंडन एकसाथ पोज देते हुए भी नजर आईं.
शिल्पा और रवीना काफी पुराने दोस्त हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं.शो में भी उन्होंने खूब रंग जमाया.
इन तीनों के अलावा शो की जज और कोरियोग्राफर गीता कपूर ने भी जमकर ठुमके लगाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -