Aishwarya Sakhuja और पति रोहित नाग के लिए शादी बरकरार रखना बिल्कुल नहीं था आसान, तलाक तक पहुंच गई थी बात
शो सास बिना ससुराल की मेन लीड रहीं ऐश्वर्या सखुजा का मानना है कि वे एक बिंदास और इंडिपेंडेंट लड़की हैं. ऐसे में उनके साथ रहना किसी के लिए भी आसान बात नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरीब दो साल बाद टीवी से गायब एक्ट्रेस इन दिनों शो जुनूनियत में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा की शादी को 9 साल बीत चुके हैं.
ऐश्वर्या बताती हैं कि ये साल उनके लिए काफी मुश्किल रहे. पति रोहित नाग और ऐश्वर्या के लिए शादी निभाना बिलकुल भी आसान नहीं रहा.
ऐश्वर्या के मुताबिक, उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया था, जब उन्होंने इस शादी को तोड़ने का फैसला ले लिया था.
एक्ट्रेस बताती हैं कि शादी से पहले वे हमेशा अकेली रही हैं, ऐसे में शादी के बाद उनकी स्पेस कम हो गई थी. वे खुद के लिए वक्त नहीं निकाल पा रही थीं. उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसा भी हुआ जब हम दोनों के पास काम नहीं था तो हम सारा दिन एक दूसरे के सामने बैठे रहते थे.
ऐश्वर्या बताती हैं कि- 'सच कहूं तो मेरे साथ किसी का एक छत के नीचे रहना आसान नहीं है.' तब हमें लगा था कि हम एक साथ नहीं रह सकते. हम बस अलग होने ही वाले थे कि हमने सोचा कि चलो शादी को एक और मौका देकर देखते हैं.'
ऐश्वर्या ने बताया- इसके बाद हम एक दूसरे के साथ वक्त बिताने के लिए बाली गए. बाली वेकेशन के दौरान हमें एक ज्योतिषी मिले. उन्होंने हमारी शादी को लेकर आशीर्वाद दिया. उन्होंने उस वक्त कहा था कि आप तो लकी हो कि आपने प्यार किया और फिर आपकी शादी हुई.
इसके बाद हमने अपनी इस शादी को बचाने के लिए एक आखिरी कोशिश की. अब हम एक दूसरे की लाइफ में एडजेस्टमेंट्स कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -