इस टीवी एक्ट्रेस को काम मिलना हुआ बंद तो छोड़ी इंडस्ट्री, अब थेरेपिस्ट बन लोगों की परेशानी कर रहीं दूर
हम जिस टीवी अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि ऐश्वर्या सखूजा हैं. ऐश्वर्या आज टीवी इंडस्ट्री से दूर दूसरा प्रोफेशन अपना चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐश्वर्या सखूजा ने अपने करियर की शुरुआत अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ में बैकग्राउंड डांसर के रूप में की थी. इसके बाद वह टेलीविजन शो ‘हैलो कौन’? पहचान कौन, लिफ्ट करा दो में होस्ट के रूप में दिखाई दीं. हालांकि, उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत रिश्ता डॉट कॉम शो से की थी.
इसके बाद ऐश्वर्या सखूजा को ‘सास बिना ससुराल’ शो में लीड रोल मिला. इस सीरियल में उन्होंने रवि दुबे और मेघन जाधव के साथ तान्या शर्मा उर्फ टोस्टी की भूमिका निभाई. ये शो हिट हुआ था और 2 साल तक चला था. इस शो ने ऐश्वर्या को टेलीविजन इंडस्ट्री का स्टार बना दिया.
इसके बाद उन्होंने ये है आशिकी, त्रिदेवियां, साराभाई वर्सेस साराभाई: टेक 2, ये है चाहतें और मैं ना भूलूंगी जैसे कई शो में अभिनय किया. उन्होंने नच बलिए 7 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 जैसे कई रियलिटी टेलीविजन शो में भी भाग लिया था.
हालांकि, एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया कि उनके पास 1-डेढ़ साल तक कोई काम नहीं था और वह इसका दोष इंडस्ट्री पर नहीं मढ़ना चाहती थीं. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, अभिनेता फ्रीलांसर होते हैं और अगर हम किसी चीज के लिए मना करते हैं, तो हम नहीं जानते कि दो प्रोजेक्ट्स के बीच की ड्यूरेशन कितनी लंबी होगी. मैं उसी चीज से गुजर रही थी और यहां तक कि टीवी से भी कॉल आना बंद हो गया था. मेरे लिए यह पूरी तरह से ड्राई दौर था. मुझे नहीं पता था कि क्या गलत हो रहा है. हर दिन जागना मुश्किल हो गया था क्योंकि मुझे कोई मकसद का सेंस नहीं था.''
उनके पति को एहसास हुआ कि उन्हें इस दौर से बाहर आने के लिए क्या चाहिए.ऐश्वर्या ने बताया, उन्होंने मुझे मानसिक रूप से गिरते हुए देखा और मुझे एक थेरेपिस्ट से बात करने को कहा, जिसने मुझे यह कोर्स (थेरेपिस्ट बनने का) करने का सुझाव दिया क्योंकि उन्हें लगा कि मैं इसमें अच्छी हो जाऊंगी, वह बताती हैं, जबकि उन्हें डाउट था, नाग ने उन्हें यह कोर्स करने के लिए इंस्पायर किया और उन्होंने फाइव डे वर्कशॉप के साथ शुरुआत की.
खैर, अब ऐश्वर्या सखूजा एक सर्टिफाइड थेरेपिस्ट हैं.
उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को यह खुलासा किया और कहा, मैं पिछले दो वर्षों से थेरेपी की स्टडी कर रही हूं और अब एक थेरेपिस्ट के रूप में काम कर रही हूं, क्लाइंट्स को ले जा रही हूं. मुझे अपना सर्टिफिकेशन पिछले महीने जून में मिला है ये पिक्चर मेरी क्लास के हैं क्योंकि मैं रिग्रेसन थेरेपी के लिए वर्कशॉप कंडक्ट करती हूं. मैं अब इस सब्जेक्ट में ट्रेनर हूं.”
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -