Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bigg Boss Marathi 4 winner: पिता चलाते हैं ऑटो रिक्शा, बेटे ने जीता बिग बॉस मराठी, एंग्री यंग मैन के नाम से फेमस हुए Akshay Kelkar की शानदार करियर जर्नी
अक्षय केलकर सीजन के विनर बने. अपूर्व फर्स्ट रनर-अप और किरण माने सेकेंड रनर-अप बने. अक्षय केलकर को सीजन की ट्रॉफी के साथ 15 लाख 55 हजार रुपये की प्राइज मनी भी मिली. स्पॉन्सर्स की तरफ से उन्हें एक सोने का नेकलेस मिला. साथ ही बिग बॉस में ‘बेस्ट कैप्टन’ के लिए उन्हें 5 लाख की प्राइज मनी भी दी गई.(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र के ठाणे में पैदा हुए अक्षय वर्ली के एलएस रहेजा स्कूल ऑफ आर्ट के स्टूडेंट हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
अक्षय केलकर मराठी टेलीविजन और सिनेमा पर काफी पॉपुलर चेहरा हैं, हालांकि अक्षय ने हिंदी टीवी सीरियल में भी काम किया है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
अक्षय ने हिंदी सीरियल भाखरवाड़ी (सब टीवी) और बाद में नीमा डेन्जोंगपा (जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग) लीड रोल प्ले किया था. इस सीरियल में सुरेश के रोल में उन्होंने घर-घर पहचान बनाई और नीमा नीमा डेन्जोंगपा से लेकर बीबी मराठी 4 तक अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
वह मराठी-वेब-सीरीज़ ‘बैंग बैंग’ का भी हिस्सा रहे थे. उन्होंने कुछ फिल्में भी की थीं, जिसमें उनकी सबसे पॉपुलर अपियरेंस टकाटक 2 थी. अक्षय के माता-पिता कल्पना और जयेंद्र केलकर हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
अक्षय ने 3 महीने पहले एक कंटेस्टेंट के तौर पर मराठी रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस मराठी 4’ का हिस्सा बनने का फैसला किया था. अपने बीबी सफर के दौरान वह घर के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक बन गये थे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
अक्षय को बिग बॉस मराठी 4 के 'एंग्री यंग मैन' के रूप में जाना जाता था. अक्षय के बिग बॉस हाउस में कई कंटेस्टेंट के साथ फिजिकल और वर्बल झगड़े भी हुए.(फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
बिग बॉस हाउस में रहने के दौरान, अक्षय ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सियल कंटेस्टेंट में से एक थे. कई बार उनके बिहेवियर के लिए उन्हें होस्ट महेश मांजरेकर से फटकार भी मिली. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
बिग बॉस मराठी सीजन 4 विनर अक्षय केलकर बेहद मिडिल क्लास फैमिली से हैं. उनके पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं. महेश मांजरेकर ने शो के दौरान अक्षय से पूछा था कि वह बिग बॉस मराठी के सेट पर कैसे पहुंचे और अक्षय के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया था. अक्षय ने कहा था, मैं एक ऑटो-रिक्शा से यहां पहुंचा. यह एक खास पल है क्योंकि मेरे पिता एक ऑटो-रिक्शा चालक हैं और उन्होंने मुझे (बिग बॉस मराठी 4 के) सेट पर छोड़ा था. मेरे पिता ऑटो चलाते हैं. मैंने उन्हें कई बार ऑटो छोड़ने के लिए कहा था लेकिन वह कहते हैं कि वह काम करना चाहते है और अपने जीवन के अंत तक कमाना चाहते हैं
फिलहाल अक्षय केलकर बिग बॉस मराठी 4 का विनर बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं. उनकी फैमिली भी उनकी जीत पर बेहद खुश है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम/akshaykelkar)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -