महिलाओं के रोल करके परेशान हो गया था ये एक्टर, 7 महीने तक करना पड़ा था काम को इंकार
लेकिन लगातार फीमेल्स रोल्स प्ले करते हुए वो बोर हो गए थे और परेशान हो गए थे. इसीलिए उन्होंने कपिल का शो छोड़ दिया था. उन्होंने FIR और जीनी और जूजू जैसे शोज भी किए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअली ने फीमेल्स रोल्स को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था- मैं अब फीमेल्स कैरेक्टर करते हुए बोर हो गया हूं. क्योंकि मुझे कुछ और नया ऑफर ही नहीं हो रहा था. जब कि ये अच्छे से लिखा न गया हो. एक मेल पर्सन फीमेल रोल्स कर रहा है तो वो फनी होगा ऐसा नहीं है. इसमें कुछ नया नहीं था.
उन्होंने कहा था- 'मुझे कुछ कैरेक्टर स्कैच चाहिए कि क्या कहानी है, कैरेक्टर की बैक स्टोरी क्या है? आप ये नहीं कह सकते हो कि सर आप एक्सपीरियंस हो आप ये कर लोगे. ये इस तरह से काम नहीं करता है.'
बता दें कि इसी वजह से अली ने कई सारे ऑफर्स रिजेक्ट कर दिए थे. उन्होंने 7 महीने तक काम नहीं किया था.
उन्होंने कहा था- 'अगर किसी को फीमेल कैरेक्टर चाहिए तो प्रोडेक्शन और चैनल सिर्फ मुझे अप्रोच करते हैं. मेरा कहना ये रहता था- मैं क्यों? तो वो कहते थे कि 'इसमें ऑडियंस सिर्फ आपको ही देखना चाहती है. क्योंकि आप बेस्ट हो.' विश्वास कीजिए 7 महीने तक मुझे घर पर ही बैठना पड़ा था, क्योंकि मुझे एक जैसे ही रोल्स मिल रहे थे.'
आगे उन्होंने बताया- 'फिर मुझे जीनी और जीजू मिला. उस वक्त में कॉमेडी सर्कस कर रहा था, अवॉर्ड शो कर रहा था. टीवी में राइटिंग बहुत कमजोर है. कैरेक्टर्स में कुछ नया नहीं है करने को.'
बता दें कि अली असगर ने झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था. पिछली बार उन्हें शो Favvara Chowk में देखा गया था. इस शो में वो अशोक इंदौरी के रोल में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -