एक्सप्लोरर
Ali Mercchant ने मुंबई में दी शानदार रिसेप्शन पार्टी, Ayushmann Khurrana से लेकर Archana Gautam तक ने की शिरकत, देखें तस्वीरें
Ali Mercchant Reception: अली मर्चेंट ने मुंबई में रिसेप्शन दिया है. उनके वेडिंग रिसेप्शन में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.
![Ali Mercchant Reception: अली मर्चेंट ने मुंबई में रिसेप्शन दिया है. उनके वेडिंग रिसेप्शन में कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/efee73ae284d108e56b0cad91ff2c5a21700114017475646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली मर्चेंट ने मुंबई में दी शानदार रिसेप्शन पार्टी
1/6
![अली मर्चेंट ने हाल ही में अंदलीब जैदी संग शादी की है. यह एक्टर की तीसरी शादी है. शादी के बाद अली ने मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स ने शिरकत की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/1b2ecd8347069a009d915b4edf449933c6655.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली मर्चेंट ने हाल ही में अंदलीब जैदी संग शादी की है. यह एक्टर की तीसरी शादी है. शादी के बाद अली ने मुंबई में शानदार रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया जिसमें बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स ने शिरकत की.
2/6
![अपने रिसेप्शन के लिए अली ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनकी दुल्हनिया रेड कलर के हैवी वर्क्ड लहंगे में दिखाई दीं. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन दुपट्टे और हैवी जूलरी से कंपलीट किया. इस दौरान अली की नई नवेली दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/c0c60d9e4f8643f9eb964731f2d196fb3caf4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने रिसेप्शन के लिए अली ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी जिसमें वे काफी डैशिंग लग रहे थे. वहीं उनकी दुल्हनिया रेड कलर के हैवी वर्क्ड लहंगे में दिखाई दीं. अपने लुक को उन्होंने गोल्डन दुपट्टे और हैवी जूलरी से कंपलीट किया. इस दौरान अली की नई नवेली दुल्हन काफी खूबसूरत लग रही थीं.
3/6
![अपने वेडिंग रिसेप्शन के दौरान अली और अंदलीब ने एक साथ एंट्री लेते हुए डांस किया. उन्होंने स्टेड पर भी कपल डांस किया. इस दौरान अली अपनी दुल्हनिया को अपनी बाहों में लेते दिखे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/c502f02fde525fdebf52c6cb6d657bb44194d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपने वेडिंग रिसेप्शन के दौरान अली और अंदलीब ने एक साथ एंट्री लेते हुए डांस किया. उन्होंने स्टेड पर भी कपल डांस किया. इस दौरान अली अपनी दुल्हनिया को अपनी बाहों में लेते दिखे.
4/6
![अली के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी महफिल का हिस्सी बने. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ अपनी फोटो शेयर की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/b6df5d906afbf12613de88636f65617f0757f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अली के वेडिंग रिसेप्शन में कई सितारों ने शिरकत की. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना भी महफिल का हिस्सी बने. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कपल के साथ अपनी फोटो शेयर की और उन्हें शादी की मुबारकबाद दी.
5/6
![खतरों के खिलाड़ी फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी अली के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं. इवेंट के लिए उन्होंने गोल्डन इंबॉयडरी वाली ब्लैक कलर की साड़ी पहनी.अपने लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन ईययरिंग्स के साथ कंपलीट किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/3dc5e59fc160b3334bff55267c94e77a67ee2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खतरों के खिलाड़ी फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम भी अली के रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुई थीं. इवेंट के लिए उन्होंने गोल्डन इंबॉयडरी वाली ब्लैक कलर की साड़ी पहनी.अपने लुक को एक्ट्रेस ने गोल्डन ईययरिंग्स के साथ कंपलीट किया जिसमें वे बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.
6/6
![इसके अलावा अली मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी शिरकत की. जिनमें सिंगर दानिश अल्फाज और शादान फारुकी का नाम शामिल है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/e3538b338d6f33890f2225b595d07c8447b40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा अली मर्चेंट के वेडिंग रिसेप्शन में कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स ने भी शिरकत की. जिनमें सिंगर दानिश अल्फाज और शादान फारुकी का नाम शामिल है.
Published at : 16 Nov 2023 11:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)