आलिया भट्ट की हमशक्ल की तो निकल पड़ी...ऐसे मिला टीवी शो में पहला रोल, देखें मनमोहक तस्वीरें
Celesti Bairagey TV Debut: बॉलीवुड के बहुत सारे फेमस सेलिब्रिटी के हमशक्ल सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसे ही अभिनेत्री आलिया भट्ट की हमशक्ल सेलेस्टी बैरागी (Celesti Bangarey) भी काफी फेमस हो गई हैं. अब खबर है कि आलिया की इस हमशक्ल को छोटे पर्दे पर बड़ा रोल भी मिल गया है. वह जल्द टीवी पर अपना डेब्यू करेंगी. सेलेस्टी, हूबहू आलिया जैसी दिखती हैं. इंस्टाग्राम पर शेयर उनकी ये तस्वीरें गवाह हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेलेस्टी आगामी शो 'रज्जो रॉकेट (Rajjo Rocket) में लीड रोल में दिखेंगी. सेलेस्टी को बचपन से ही स्कूल में ड्रामा और अभिनय का शौक रहा है.
वह हमेशा अभिनेत्री बनना चाहती थीं और आलिया भट्ट की हमशक्ल के रूप में वह इतनी फेमस हो गईं कि उन्हें सोशल मीडिया स्टार के तौर पर काम भी मिल गया.
सेलेस्टी ने गंगूबाई काठियावाड़ी फिल्म का एक सीन रिक्रिएट करके पोस्ट किया था रज्जो रकेट के निर्माताओं को पसंद आया और उन्होंने सेलेस्टी को ऑडिशन के लिए बुलाया और वो सेल्क्ट हो गईं.
सेलेस्टी ने कुल्लू मनाली में शो की शूटिंग शुरू कर दी है. वह इस शो में एक एथलीट की भूमिका निभा रही हैं.
इंस्टाग्राम पर सेलेस्टी के 383k से भी ज्यादा फॉलोवर हैं, वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर दिन वीडियो बनाकर डालती हैं.
सेलेस्टी आलिया भट्ट की हमशक्ल कहे जाने पर खुश होती हैं साथ ही वह अपनी अलग पहचान भी बनाना चाहती हैं.
उनका सपना है कि उन्हें आलिया भट्ट के नाम से नहीं बल्कि सेलेस्टी बैरागी के नाम से जाना जाए. वह एक दिन बड़े पर्दे पर लीड हीरोइन के रूप में दिखना चाहती हैं.
आलिया भट्ट लुक्स काफी वायरल होते हैं उनके गाल में आलिया जैसे डिंपल भी पड़ते हैं. फैशन और स्टाइल में सेलेस्टी किसी हीरोइन से कम नहीं हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -