एक्सप्लोरर
In Pics: किसी ने तोड़ा रिश्ता तो किसी ने बसाया घर, जब अपनी ही ‘बहन’ को दिल दे बैठे टीवी के ये सितारे
TV Couple: आज हम आपको टीवी इंडस्ट्री के उन फेमस स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जो एक ही शो में काम करते हुए अपनी ही रील लाइफ ‘बहन’ को दिल दे बैठे. जानिए कौन-कौन हैं इस लिस्ट में शामिल....

शो में बहन बनी एक्ट्रेस के साथ इन स्टार्स ने किया अफेयर
1/5

नीरज मालवीय-चारु असोपा – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम सुष्मिता सेन की भाभी चारु असोपा और नीरज मालवीय का है. जिन्होंने सीरियल “मेरे आंगन में” से फेम पाया था. इस शो में एक्टर नीरज मालवीय चारू के भाई के रोल में नजर आए थे. इस दौरान दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे. वहीं कुछ वक्त डेट करने के बाद दोनों ने सगाई भी कर ली. लेकिन फिर कुछ दिन बाद कपल की सगाई टूटने की खबर सामने आई और ये क्यूट कपल अलग हो गया.
2/5

अमन वर्मा – टीवी और बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर अमन शर्मा भी इस लिस्ट में है. अमन ने एक्ट्रेस वंदना लालवानी से शादी की. ये दोनों टीवी शो “शपथ” में भाई-बहन के रोल में दिखे थे. इसी शो में दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. आज ये कपल हैप्पी मैरिड लाइफ बिता रहे हैं.
3/5

रोहन मेहरा-कांची सिंह – टीवी के सबसे पॉपुलर शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में काम करने वाली कांची सिंह और रोहन मेहरा का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. रोहन को शो में अपनी बहन बनी एक्ट्रेस कांची से प्यार हो गया था वहीं कांची भी रोहन को दिल दे बैठी थी. इस कपल का अफेयर भी काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था. जिसके बाद दोनों ने ये शो छोड़ दिया और काफी वक्त तक एक-दूसरे के साथ डेट किया. लेकिन कांची और रोहन का रिश्ता भी शादी तक पहुंचने से पहले टूट गया.
4/5

दिगंगना सूर्यवंशी- शिविन नारंग – टीवी की फेमस एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम दिगंगना भी “एक वीर की अरदास वीरा” में शिविन नारंग को दिल दे बैठी थी. दोनों ने कुछ वक्त तक एक-दूसरे को डेट भी किया लेकिन इनका रिश्ता भी लंबे वक्त तक नहीं चला पाया.
5/5

रिया शर्मा-मयंक – टीवी शो “तू सूरज में सांझ पिया” में नजर आने वाले मयंक-रिया शर्मा भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने शो में भाई-बहन का रोल निभाया था. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया.दोनों का अफेयर काफी वक्त तक सुर्खियों में रहा था. लेकिन कुछ वक्त इन दोनों का रिश्ता भी टूट गया.
Published at : 15 May 2023 06:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion