अंबर-धरा फेम कश्मीरा ईरानी ने अपनी शादी में पहना था खूबसूरत लहंगा, भाई ने किया अपनी बहन के लिए डिजाइन
टीवी सीरियल अंबर-धरा फेम एक्ट्रेस कश्मीरा ईरानी हाल ही में शादी के बंधन में बंधीं. एक्ट्रेस ने अपने बॉयफ्रेंड कैप्टन अक्षत संग शादी रचाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकश्मीरा ने अपने बॉयफ्रेंड अक्षत सक्सेना के साथ सात फेरे इसी साल 2024 में 10 फरवरी को लिए. कश्मीरा-अक्षत की शादी काफी धूमधाम से हुई.
कपल की शादी राजस्थान के रणथंभौर में हुई. शादी के बाद एक्ट्रेस कश्मीरा अपने लहंगे को लेकर काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं.
कश्मीरा ने अपने लहंगे के डिजाइनर के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया है. एक्ट्रेस का ये लहंगा उनके बड़े भाई ने डिजाइन किया है.
कश्मीरा की शादी का लहंगा उनके भाई रेज़ा शरीफी (Reza Shariffi) ने डिजाइन किया है. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में ये भी बताया कि उनकी सभी बहनों के लिए लहंगा रेज़ा ने ही डिजाइन किया है.
कश्मीरा अपनी शादी के जोड़े में, माथे पर मांगटीका लगाए और हाथों में मेहंदी रचाए काफी खूबसूरत लग रही हैं
कश्मीरा की मुलाकात अक्षत से अपनी बहन के जरिए हुई. दोनों पहले एक-दूसरे के दोस्त बने. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -