Kaun Banega Crorepati होस्ट करने से पहले अमिताभ बच्चन के मन में थी शंका! सब कुछ लगा था दाव पर?
शो कौन बनेगा करोड़पति अमिताभ बच्चन के करियर का टर्निंग पॉइंट माना जाता है. लेकिन उस वक्त बिग बी को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका करियर इस शो से तर जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में अमिताभ बच्चन के इस शो को जॉइन करने से पहले उनके मन में एक सवाल चल रहा था. दरअसल, अमिताभ बच्चन का एक ऐसा समय आया था जब उनका काम चलना बंद हो गया था, फिल्में नहीं मिल रही थीं उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस डूब गया था.
सीधी भाषा में अमिताभ बच्चन बैंकरप्ट हो गए थे. ये 90 का दशक था जब बिग बी का बुरा समय शुरू हुआ था.
अमिताभ बच्चन का एबीसीएल प्रोडक्शन हाउस डूब चुका था. फिल्मों की दुनिया के शहंशाह रहे अमिताभ बच्चन को जब कौन बनेगा करोड़पति टीवी शो का ऑफर आया तो उन्हें काफी अजीब महसूस हुआ था.
अमिताभ बच्चन के मन में सवाल खड़ा हुआ कि एक फिल्म स्टार का टीवी माध्यम में काम करना सही रहेगा? कहीं इससे ये मैसेज तो नहीं जाएगा कि करियर खत्म हो गया है इसलिए टीवी जॉइन किया है.. लेकिन बिग बी को उस वक्त जरा भी अंदाजा नहीं था कि यही टीवी शो उनके लिए प्रकाश लाएगा.
खोने के लिए कुछ बचा नहीं था, ऐसे में बिग बी ने ये दाव खेला और कौन बनेगा करोड़पति को साल 2000 में जॉइन किया.
तब से वो दिन है और आज का दिन है अमिताभ बच्चन के बगैर ये शो अधूरा है. हालांकि शाहरुख खान ने भी इस शो का एक सीजन होस्ट करने की कोशिश की थी, पर उनका भी सिक्का इसमें नहीं चल पाया था. अब केबीसी की पहचान बिग बी से ही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -