टीवी की पॉपुलर बहू रहीं Anita Hassanandani का खुलासा, साफ सुथरी इमेज वाले रोल छोड़ इसलिए पसंद किया निगेटिव किरदार
अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर बहू रह चुकी हैं. 1998 में अनीता ने अपना करियर शुरू किया था. शो इधर उधर में वे अनुष्का के किरदार में दिखी थीं. फिर उन्होंने साल 2000 में शो हरे कांच की चूड़ियां किया था. लेकिन अनीता को वो हाइक नहीं मिला था जिसका उन्हें इंतजार था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऐसे में एकता कपूर के शो कभी सौतन कभी सहेली ने उन्हें फैंस के दिलों में खास जगह दिलवाई. फिर इसके बाद अनीता एक के बाद एक कई टीवी शोज में पॉजिटिव किरदार में दिखीं.
कसौटी जिंदगी की से लेकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी तक अनीता एकता कपूर के बड़े-बड़े शो में नजर आईं. लेकिन अभी भी उन्हें वो मजा नहीं आ रहा था, ऐसे में अनीता ने टीवी पर बहू बनना बंद कर दिया. अनीता कहती हैं कि वो दिन चले गए जब आप एक ही सीरियल 9 सालों तक करते रहते थे. ऐसे शोज में एक्ट्रेसेस की एज को भी कंसिडर किया जाता है.
बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक-अनीता ने कहा कि जब उन्होंने शगुन में निगेटिव किरदार निभाया तब उन्हें ये अहसास हुआ कि ये काफी चैलेंजिंग था. वहीं बहू बनना बहुत बोरिंग.
स्क्रीन पर निगेटिव बनना बहुत ही फन का काम है, वहीं बहू को बेशक ज्यादा अटेंशन मिलती है, लेकिन वो बहुत बोरिंग हो जाता है.
अनीता हसनंदानी ने जब नागिन टीवी शो किया तो इसके बाद तो वे छा गई थीं. उन्होंने बहू वाले किरदारों को लेकर कहा- 'ये रोल अच्छे थे लेकिन निगेटिव रोल्स ने मुझे ज्यादा एक्साइट किया'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -