'मैं नहीं चाहता ऐसे सीन करो', इस मुस्लिम एक्टर के प्यार में अनिता हसनंदानी ने छोड़ी थी फिल्में! बताया इस बात का है पछतावा

अनिता का एक्टर एजाज खान संग अफेयर रहा था. दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे. उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. ऐसी खबरें थी कि दोनों शादी करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दोनों अलग हो गए. अनिता और एजाज के ब्रेकअप ने फैंस को काफी अपसेट किया था. अब एजाज और अनिता दोनों मूवऑन कर चुके हैं.

अनिता ने रोहित रेड्डी संग शादी की और उन्हें एक बेटा भी है. वहीं एजाज अभी भी सिंगल हैं. हाल ही में अनिता ने एजाज संग रिलेशनशिप को लेकर बात की है.
अनिता ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि एजाज को इससे दिक्कत थी या नहीं. उन्होंने मुझे रोका नहीं, लेकिन मैं रिलेशनशिप के लिए एक्स्ट्रा करना चाहती थी. इसीलिए मैंने करियर में गलत कदम लिए. मैंने अपने करियर में बहुत मौके छोड़ दिए.'
आगे अनिता ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे फोर्स किया लेकिन वो हमेशा कहते थे कि मैं नहीं चाहता हूं कि तुम फिल्म करो. या मैं नहीं चाहता हूं कि तुम ऐसे सीन करो. या जो भी हो तो इसीलिए मैंने अपने करियर मैं कई अच्छे मौके जाने दिए.'
अनिता ने बताया, 'उस समय मेरे लिए वो प्यार या रिश्ता ज्यादा जरुरी था. ये ही एक अफसोस है. आप प्यार में सामने वाले शख्स को इंप्रेस करने के लिए थोड़े चेंजेंस करते हो. आप चाहते हो कि वो आपसे थोड़ा ज्यादा प्यार करे तो इसीलिए आप कुछ चीजें करते हो.'
बता दें कि अनिता ने काव्यांजलि, ये हैं मोहब्बतें, नागिन, कभी सौतन कभी सहेली जैसे कई फेमस शोज किए हैं. काव्यांजलि में एजाज खान उनके अपोजिट रोल में थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -