Khatron Ke Khiladi 13 के लिए उड़ान भरने से पहले Anjum Fakih ने ‘कुंडली भाग्य’ की स्टार कास्ट के साथ की पार्टी, देखिए तस्वीरें
अंजुम फकीह अब ‘कुंडली भाग्य’ को गुडबाय कह चुकी हैं. शो में वह 5 सालों तक जुड़ी रही हैं और सृष्टि का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब अंजुम फकीह ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में खतरनाक स्टंट करती हुई नजर आएंगी. शो की शूटिंग के लिए उड़ान भरने से पहले अंजुम ने ‘कुंडली भाग्य’ की स्टार कास्ट के साथ पार्टी की.
श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की हैं. फोटो में अंजुम फकीह को श्रद्धा और ‘कुंडली भाग्य’ के सितारों के साथ पार्टी करते हुए देखा जा सकता है.
श्रद्धा आर्या ने अंजुम को गुडलक विश करते हुए लिखा, “फकीह की सेंड-ऑफ डिनर कल रात! मैं आपके लिए बहुत रोमांचित हूं अंजुम, इसमें कोई शक नहीं कि आप वहां (खतरों के खिलाड़ी में) बहुत चमकेंगी.”
श्रद्धा आर्या ने लिखा, “याद रखिए, आपकी निरालापन ही आपको खास बनाता है.. तो इसे ज़िंदा रखिए और हर कोई आपसे प्यार करने के लिए मजबूर हो जाएगा जैसे मैंने किया है. और नए लड़कों को बधाई! आपने हमारे कोर ग्रुप को बनाया.”
डिनर पार्टी में अंजुम फकीह और श्रद्धा आर्या के अलावा शौर्य का किरदार निभाने वाले बसीर अली और राजवीर बने पारस कलनावत भी नजर आए.
श्रद्धा व्हाइट कलर की ड्रेस में दिखाई दीं, तो वहीं अंजुम फकीह ने टॉप के साथ डेनिम जींस पहना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -