Vicky Jain House: अंकिता-विक्की का मुंबई वाला घर देख उड़े Sunny Arya के होश, बोले- 'अंबानी के घर के बाद दूसरे नंबर पर विक्की भैया...'
विक्की जैन बिलासपुर के रहने वाले हैं. लेकिन उनका मुंबई में खुद का एक बहुत ही बड़ा घर है, जिसमें वो अपनी पत्नी अंकिता लोखंडे के साथ रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में सनी आर्या ने विक्की और अंकिता के घर का एक छोटा सा टूर दिया है. इस वीडियो में वो अंकिता और विक्की के घर को दिखाते नजर आ रहे हैं.
सनी आर्या ने कपल के घर को दिखाते हुए कहा कि विक्की भईया का घर मुंबई में अंबानी के बाद दूसरा सबसे बड़ा घर है.
उन्होंने कहा कि ये इतना बड़ा है कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. वीडियो में वो कपल का लिविंग एरिया दिखाते नजर आए.
इसके बाद उन्होंने बताया कि विक्की भैया के घर में एक बहुत बड़ा थिएटर है और 3 स्विमिंग पूल भी हैं.
सनी आर्या ने कहा कि अभी वो बस इतना ही घर दिखा रहे हैं. अगली बार जब वो मुंबई आएंगे तो कपल के घर का पूरा होम टूर व्लॉग शेयर करेंगे.
बता दें कि, अंकिता और विक्की के खूबसूरत और आलीशान घर की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये है.
बिग बॉस 17 खत्म होने के बाद कपल ने अपने इसी घर में एक पार्टी भी रखी थी जिसमें सनी आर्या उर्फ तहलका भी शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -