Photos: शादी के बाद पहली बार पति के साथ आलीशान घर में Ankita Lokhande ने की गणपति-गौरी पूजा
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ अपने पहले गणपति और गौरी पूजा की कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं. इनमें दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और साथ में प्यारे भी बहुत लग रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता ने विक्की के साथ इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ''Our first ganpati and Gauri puja together❤️ Truly blessed ❤️''
तस्वीरों में अंकिता जहां पिंक-गोल्डन कॉम्बिनेशन में सिल्क साड़ी पहनी है, वहीं विक्की उन्हें मैच करते हुए कुर्ता-पजामा और जैकेट में नजर आ रहे हैं.
इन तस्वीरों के जरिए अंकिता और विक्की के नए आलीशान घर की झलक भी देखने को मिली हैं. उन्होंने इसे हाल ही में मुंबई में खरीदा है.
अंकिता और विक्की टीवी के पावर कपल्स में एक हैं और उनकी केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आती है. दोनों एक दूसरे के लिए बिल्कुल परफेक्ट नजर आते हैं.
अंकिता और विक्की ने गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने नए घर में मेहमानों का भी खूब स्वागत किया. सभी ने बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त किया और एक साथ खूब धूम-धड़ाका किया.
अंकिता और विक्की ने पिछले साल 14 दिसंबर को शानदार तरीके से शादी रचाई थी. उनके लिए यह किसी सपने के सच होने जैसा था.
अंकिता के पति विक्की बिलासपुर बेस्ड एक बिजनेसमैन हैं. ऐसे में दोनों अलग-अलग शहर में रहते हैं, मगर अक्सर एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं और अब तो उनका मुंबई में आलीशान घर भी हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -