मुंबई में अपार्टमेंट, मालदीव में प्राइवेट विला...इन बेशकीमती चीजों की मालकिन हैं Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे ने टीवी सीरियल पवित्रा रिश्ता में 7 साल काम किया है और वो कई बॉलीवुड फिल्मों भी नजर आ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. उनकी लाइफ फिल्म स्टार्स से कम नहीं है.
अंकिता के पास मालदीव में एक 50 करोड़ का प्राइवेट विला है. ये विला विक्की ने उन्हें अपनी शादी पर गिफ्ट किया था.
लग्जरी होम के अलावा एक्ट्रेस के पास लग्जरी कारें भी हैं. इसमें उनके पास Porsche 718 Boxster शामिल हैं. इसकी कीमत 1.49 करोड़ रुपये है.
इसके अलावा उनकी कार कलेक्शन में Jaguar XF भी शामिल है. इस कार कीमत 71 से 76 लाख रुपये तक है.
अंकिता के कार कलेक्शन में एक और कार शामिल है जिसका नाम Mercedes-Benz V-Class हैं. ये भी बेहद लग्जरी और एक्सपेंसिव कार है.
अंकिता लोखंडे की नेटवर्थ की बात करें तो, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 25 करोड़ रुपये है.
एक्ट्रेस बिग बॉस की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं . उन्होंने एक हफ्ते के 12 लाख रुपये वसूले थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -