एक्सप्लोरर
डेटिंग रूमर्स के बीच Ekta Kapoor की पार्टी में एक साथ पहुंचे ऋत्विक-सुरभि, बाकी सितारों ने अपने लुक से चुराई लाइमलाइट
TV Stars At Ekta Kapoor Diwali Bash 2022: टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बीती रात अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी, जिसमें टीवी स्टार्स ने अपने ग्लैम से महफिल लूट ली थी.
![TV Stars At Ekta Kapoor Diwali Bash 2022: टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बीती रात अपने घर पर दिवाली की पार्टी रखी थी, जिसमें टीवी स्टार्स ने अपने ग्लैम से महफिल लूट ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/6aa38b41eb52fa0f9da2bc8e584259021666521689159454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता कपूर दिवाली पार्टी लुक
1/15
![एकता कपूर की दिवाली पार्टी में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं. उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने भारी डायमंड के हार के साथ स्टाइल किया था. स्लीक हेयर बन के साथ उनके हाइलाइटेड चीक्स उनके लुक की शोभा बढ़ा रहे थे. वहीं, उनके पति विक्की जैन पीच कलर की मिरर वर्क शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आईं. उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी वाली व्हाइट साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने भारी डायमंड के हार के साथ स्टाइल किया था. स्लीक हेयर बन के साथ उनके हाइलाइटेड चीक्स उनके लुक की शोभा बढ़ा रहे थे. वहीं, उनके पति विक्की जैन पीच कलर की मिरर वर्क शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे.
2/15
![एकता की पार्टी में सिस्टर गोल्स देने वालीं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी भी पहुंचीं. दोनों बहनों ने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल में चार-चांद लगा दिए. शिल्पा शेट्टी मल्टीकलर लहंगे में जच रही थीं. उन्होंने दुपट्टे को छोड़ दिया था और ईयररिंग्स से लुक को स्टाइल किया था. वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी ने पर्पल और स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी. चोकर और इयररिंग्स के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया था. दोनों ही बहनें काफी खूबसूरत लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एकता की पार्टी में सिस्टर गोल्स देने वालीं शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी भी पहुंचीं. दोनों बहनों ने अपने ग्लैमरस लुक से महफिल में चार-चांद लगा दिए. शिल्पा शेट्टी मल्टीकलर लहंगे में जच रही थीं. उन्होंने दुपट्टे को छोड़ दिया था और ईयररिंग्स से लुक को स्टाइल किया था. वहीं उनकी बहन शमिता शेट्टी ने पर्पल और स्काई ब्लू कलर की साड़ी पहनी थी. चोकर और इयररिंग्स के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप का इस्तेमाल किया था. दोनों ही बहनें काफी खूबसूरत लग रही थीं.
3/15
![‘कुमकुम भाग्य’ फेम शबीर अहलूवालिया अपनी लेडीलव कांची कौल के साथ पार्टी में पहुंचे थे. उनकी पत्नी ब्राउन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने स्टाइलिश तरीके से इसे ड्रैप किया था. स्मोकी आईज, ब्लश और हाइलेटेड चीक्स के साथ मिड पार्ट स्ट्रेट हेयर में वह गजब लग रही थीं. शबीर स्नीकर्स के साथ व्हाइट शेरवानी में कूल लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
‘कुमकुम भाग्य’ फेम शबीर अहलूवालिया अपनी लेडीलव कांची कौल के साथ पार्टी में पहुंचे थे. उनकी पत्नी ब्राउन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने स्टाइलिश तरीके से इसे ड्रैप किया था. स्मोकी आईज, ब्लश और हाइलेटेड चीक्स के साथ मिड पार्ट स्ट्रेट हेयर में वह गजब लग रही थीं. शबीर स्नीकर्स के साथ व्हाइट शेरवानी में कूल लग रहे थे.
4/15
![दिवाली पार्टी में नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ नेवी ब्लू कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आईं. नेहा ने सिल्क साड़ी पहनी थी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, अंगद बेदी कुर्ता-पायजामा में डैपर लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दिवाली पार्टी में नेहा धूपिया अपने पति अंगद बेदी के साथ नेवी ब्लू कलर के आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए नजर आईं. नेहा ने सिल्क साड़ी पहनी थी और इयररिंग्स से लुक को कंप्लीट किया था. वहीं, अंगद बेदी कुर्ता-पायजामा में डैपर लग रहे थे.
5/15
![करण पटेल अपनी वाइफ अंकिता भार्गव के साथ पहुंचे थे. ब्लू-रेड आउटफिट में करण पंजाबी वाइब्स दे रहे थे. वहीं पींच कलर की ड्रेस में अंकिता सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था और इयररिंग्स व ओपन हेयर से खुद को सजाया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करण पटेल अपनी वाइफ अंकिता भार्गव के साथ पहुंचे थे. ब्लू-रेड आउटफिट में करण पंजाबी वाइब्स दे रहे थे. वहीं पींच कलर की ड्रेस में अंकिता सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था और इयररिंग्स व ओपन हेयर से खुद को सजाया था.
6/15
![श्रद्धा आर्या ने भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में चार-चांद लगाया. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन और व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. स्लीक पोनीटेल उन पर जंच रही थी. गोल्डन झुमके और पोटली बैग ने उनके लुक को कंप्लीट किया था. साथ ही ग्लॉसी मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
श्रद्धा आर्या ने भी एकता कपूर की दिवाली पार्टी में चार-चांद लगाया. उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ गोल्डन और व्हाइट कलर की सिल्क साड़ी पहनी थी. स्लीक पोनीटेल उन पर जंच रही थी. गोल्डन झुमके और पोटली बैग ने उनके लुक को कंप्लीट किया था. साथ ही ग्लॉसी मेकअप में वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
7/15
![क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपनी खूबसूरती से एकता की पार्टी में लाइमलाइट चुरा ली थी. उन्होंने पर्पल कलर का हैवी एंबेलिश्ड लहंगा पहना था. उनका ब्लाउज काफी स्टाइलिश था. एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी को किनारे कर सिर्फ स्टड्स पहने थे. खुले बाल उन पर खिल रहे थे. मेकअप की बात करें तो उन्होंने हैवी आइलैशेज, आइलाइनर, हाईलाइटेड और ब्लश चीक्स के साथ पर्पल लिप्स का इस्तेमाल किया था, जो उनके ओवरऑल लुक को मैच कर रहा था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
क्रिस्टल डिसूजा ने भी अपनी खूबसूरती से एकता की पार्टी में लाइमलाइट चुरा ली थी. उन्होंने पर्पल कलर का हैवी एंबेलिश्ड लहंगा पहना था. उनका ब्लाउज काफी स्टाइलिश था. एक्ट्रेस ने हैवी ज्वेलरी को किनारे कर सिर्फ स्टड्स पहने थे. खुले बाल उन पर खिल रहे थे. मेकअप की बात करें तो उन्होंने हैवी आइलैशेज, आइलाइनर, हाईलाइटेड और ब्लश चीक्स के साथ पर्पल लिप्स का इस्तेमाल किया था, जो उनके ओवरऑल लुक को मैच कर रहा था.
8/15
![अनीता हस्सनंदनी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी. स्टेंटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया था. सटल मेकअप और खुले बाल उन पर अच्छे लग रहे थे. उनके पति व्हाइट शेरवानी में अपनी लेडीलव के साथ जच रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अनीता हस्सनंदनी सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक में एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस पहनी थी. स्टेंटमेंट इयररिंग्स से अपने लुक को स्टाइल किया था. सटल मेकअप और खुले बाल उन पर अच्छे लग रहे थे. उनके पति व्हाइट शेरवानी में अपनी लेडीलव के साथ जच रहे थे.
9/15
![करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ ट्विनिंग की. दिवाली पार्टी में वह रानी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं. उन्होंने सिंपल लहंगे को हैवी एंबेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपनी ड्रेस के कलर के अपॉजिट ग्रीन चोकर और मांगटीका पहना था. सटल मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. अपने ओवरऑल लुक में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके पति ने पिंक आउटफिट में उन्हें ट्विन किया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
करिश्मा तन्ना ने अपने पति वरुण बंगेरा के साथ ट्विनिंग की. दिवाली पार्टी में वह रानी पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं. उन्होंने सिंपल लहंगे को हैवी एंबेलिश्ड ब्लाउज के साथ पेयर किया था. उन्होंने अपनी ड्रेस के कलर के अपॉजिट ग्रीन चोकर और मांगटीका पहना था. सटल मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था. अपने ओवरऑल लुक में वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं, उनके पति ने पिंक आउटफिट में उन्हें ट्विन किया था.
10/15
![सुरभि ज्योति ने एकता की पार्टी में ऋत्विक धनजानी के साथ एंट्री की थी. येलो एंब्रॉडरी वाले ब्लैक लहंगे में सुरभि बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स और शॉर्ट बैग से पूरा किया था. कजरारी और स्मोकी आईज उन पर अच्छी लग रही थीं. ऋत्विक की बात करें तो वह व्हाइट पायजामे और पर्पल कुर्ते में अच्छे लग रहे थे. बता दें कि, दोनों बेहद क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट पिक्चर्स देख लोग उनके अफेयर के कयास लगाते हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सुरभि ज्योति ने एकता की पार्टी में ऋत्विक धनजानी के साथ एंट्री की थी. येलो एंब्रॉडरी वाले ब्लैक लहंगे में सुरभि बहुत खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने अपने लुक को इयररिंग्स और शॉर्ट बैग से पूरा किया था. कजरारी और स्मोकी आईज उन पर अच्छी लग रही थीं. ऋत्विक की बात करें तो वह व्हाइट पायजामे और पर्पल कुर्ते में अच्छे लग रहे थे. बता दें कि, दोनों बेहद क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी क्यूट पिक्चर्स देख लोग उनके अफेयर के कयास लगाते हैं.
11/15
![उर्वशी ढोलकिया भी एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उर्वशी ढोलकिया भी एकता कपूर की पार्टी में पहुंचीं. उन्होंने सिल्वर कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वह गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
12/15
![आशा नेगी ने सिंपल और क्यूट लुक से लाइमलाइट चुरा ली. वह पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ ब्लू बंधनी साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने सिर्फ एक पेंडेंट से अपने लुक को पूरा किया. सटल मेकअप के साथ खुले बाल और उनकी क्यूट स्माइल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
आशा नेगी ने सिंपल और क्यूट लुक से लाइमलाइट चुरा ली. वह पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ ब्लू बंधनी साड़ी पहने नजर आईं. उन्होंने सिर्फ एक पेंडेंट से अपने लुक को पूरा किया. सटल मेकअप के साथ खुले बाल और उनकी क्यूट स्माइल उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे थे.
13/15
![सनाया ईरानी अपने पति मोहित सहगल के साथ पार्टी में चार-चांद लगाने पहुंचे. सनाया ईरानी व्हाइट साड़ी में गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने इयररिंग्स और सिल्वर हैंडबैग से अपने लुक को पूरा किया था. हल्के घुंघराले बाल उन पर अच्छे लग रहे थे. मोहित अपनी लेडीलव के अपॉजिट ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सनाया ईरानी अपने पति मोहित सहगल के साथ पार्टी में चार-चांद लगाने पहुंचे. सनाया ईरानी व्हाइट साड़ी में गॉर्जियस लग रही थीं. उन्होंने इयररिंग्स और सिल्वर हैंडबैग से अपने लुक को पूरा किया था. हल्के घुंघराले बाल उन पर अच्छे लग रहे थे. मोहित अपनी लेडीलव के अपॉजिट ब्लैक लुक में डैशिंग लग रहे थे.
14/15
![रिद्धि डोगरा एकता की बेस्ट फ्रेंड हैं. वह पार्टी में ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने चोकर और इयररिंग्स कैरी किए थे. खुले बाल, स्मोकी आइज और न्यूड शेड मेकअप में वह अच्छी लग रही थीं. हालांकि, उनकी बिंदी उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही थी.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रिद्धि डोगरा एकता की बेस्ट फ्रेंड हैं. वह पार्टी में ग्लैमरस लुक में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक साड़ी पहनी थी, जिसके साथ उन्होंने चोकर और इयररिंग्स कैरी किए थे. खुले बाल, स्मोकी आइज और न्यूड शेड मेकअप में वह अच्छी लग रही थीं. हालांकि, उनकी बिंदी उनके लुक को अट्रैक्टिव बना रही थी.
15/15
![हिना खान भी एकता कपूर की पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. वह स्काई ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं. महज इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. हेयर बन और न्यूड-ग्लॉसी मेकअप में वह कयामत ढा रही थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
हिना खान भी एकता कपूर की पार्टी में ग्लैमरस लुक में पहुंचीं. वह स्काई ब्लू कलर की साड़ी में नजर आईं. महज इयररिंग्स से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया. हेयर बन और न्यूड-ग्लॉसी मेकअप में वह कयामत ढा रही थीं.
Published at : 23 Oct 2022 09:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion