Ankita Lokhande House: पति विक्की जैन के साथ महल जैसे घर में रहती हैं अंकिता लोखंडे, इंटीरियर देख खुली रह जाएंगी आंखे
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने पिछले साल 14 दिसंबर अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए थे. दोनों अब मुंबई के एक लग्जरी हाउस में रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंकिता का ये सपनों का घर मुंबई के पॉश एरिया में है. जोकि एक 8बीएचके अपार्टमेंट है.
घर की एंट्रेस बहुत ही सुंदर है. जिसे हर त्योहार पर अंकिता लोखंडे फूलों से डेकोरेट करती हैं.
अंकिता लोखंडे ने अपना पूरा घर ऑल व्हाइट थीम से सजाया है. जो देखने में काफी रॉयल लग रहा है.
ये अंकिता और विक्की के घर का शानदार लिविंग एरिया है. जहां पर व्हाइट सोफे लगे हुए है.
वहीं घर में पूरा फर्नीचर भी या तो व्हाइट या ऑफ-व्हाइट कलर का है. जिसे अंकिता ने ही चुना है.
बात करें बालकनी की तो ये भी काफी स्पेशियस है. जहां पर घर में शुद्ध हवा आने के लिए कई तरह के पौधे लगाए गए है.
अंकिता के घर का बाथरूम भी काफी बड़ा है. जहां पर आपको बाथटब से लेकर फ्लोरिंग तक सबकुछ परफेक्ट देखने को मिलेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -