एक्सप्लोरर
BB 17 के बाद पहली बार एक दूसरे ही बाहों में बाहें डाले स्पॉट हुए Ankita-Vicky, ऑफ शोल्डर रेड ड्रेस में एक्ट्रेस लगीं सुपर ग्लैम
Ankita-Vicky Pics: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है लेकिन इसके कंटेस्टेंट अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं बीती रात अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस रैपअप के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट किए गए.
![Ankita-Vicky Pics: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है लेकिन इसके कंटेस्टेंट अब भी सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं बीती रात अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस रैपअप के बाद पहली बार पब्लिकली स्पॉट किए गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/86c080a7221ce68414ea8a85c9e490f61706926392709209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 के रैपअप के बाद पहली बार एक साथ पब्लिकली स्पॉट हुए अंकिता लोखंडे और विक्की जैन
1/9
![बिग बॉस 17 में कईं कंटेस्टेंट ने सुर्खी बटोरी लेकिन जो खिलाड़ी अपने गेम में टॉप पर था, तो वह वास्तव में अंकिता लोखंडे थीं. शो के दौरान एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन के बीच घर में कई बार झगड़े हुए और यहां तक कि घर से बाहर आने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने को लेकर भी बात की. हालांकि, अब ये जोड़ी बीबी रैप-अप के बाद पहली बार एक साथ नजर आई है, वह भी एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/30e62fddc14c05988b44e7c02788e187b76ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 में कईं कंटेस्टेंट ने सुर्खी बटोरी लेकिन जो खिलाड़ी अपने गेम में टॉप पर था, तो वह वास्तव में अंकिता लोखंडे थीं. शो के दौरान एक्ट्रेस और उनके पति विक्की जैन के बीच घर में कई बार झगड़े हुए और यहां तक कि घर से बाहर आने के बाद उन्होंने एक-दूसरे से तलाक लेने को लेकर भी बात की. हालांकि, अब ये जोड़ी बीबी रैप-अप के बाद पहली बार एक साथ नजर आई है, वह भी एक-दूसरे की बाहों में बाहें डाले हुए.
2/9
![अंकिता इस दौरान सुपर ग्लैम लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने डायमंड की बालियां और एक रिंग पहनी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb880a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता इस दौरान सुपर ग्लैम लग रही थीं. एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी जिसके साथ उन्होंने डायमंड की बालियां और एक रिंग पहनी थी.
3/9
![एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने हल्के ब्लश और पीच लिप्स के साथ अपने लुक को काफी ग्लैम किया हुआ था और वे स्टनिंग लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/032b2cc936860b03048302d991c3498f683b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो उन्होंने हल्के ब्लश और पीच लिप्स के साथ अपने लुक को काफी ग्लैम किया हुआ था और वे स्टनिंग लग रही थीं.
4/9
![इस दौरान अंकिता ने अपने पति विक्की जैन संग खूब पोज दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880038ea0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस दौरान अंकिता ने अपने पति विक्की जैन संग खूब पोज दिए.
5/9
![विक्की के लुक की बात करें तो बिग बॉस 17 के मास्टरमाइंड के तौर पर फेमस हुए विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता की रेड ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करते हुए ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8feff8677.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की के लुक की बात करें तो बिग बॉस 17 के मास्टरमाइंड के तौर पर फेमस हुए विक्की जैन ने अपनी पत्नी अंकिता की रेड ड्रेस को कॉम्पलीमेंट करते हुए ऑल ब्लैक लुक कैरी किया था.
6/9
![विक्की ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग लग रहे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9ab834.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्की ब्लैक कलर की शर्ट के साथ ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग लग रहे थे.
7/9
![बिग बॉस 17 के बाद पहली बार एक साथ दिखे अंकिता और विक्की जैन को पैप्स ने भी अपने कैमरे में खूब कैद किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/18e2999891374a475d0687ca9f989d83e68ea.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस 17 के बाद पहली बार एक साथ दिखे अंकिता और विक्की जैन को पैप्स ने भी अपने कैमरे में खूब कैद किया.
8/9
![अंकिता और विक्की की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56609801d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंकिता और विक्की की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
9/9
![वहीं फैंस अंकिता के रेड हॉट लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसी के साथ बता दें कि अंकिता लोखंडे बेशक बिग बॉस 17 की विनर नहीं बन सकी लेकिन एक्ट्रेस को शो के बाद कईं बड़े प्रोजेक्ट मिल गए हैं. अंकिता ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वे रणदीप हुड्डा स्टार अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/03/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15fc16e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं फैंस अंकिता के रेड हॉट लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं. इसी के साथ बता दें कि अंकिता लोखंडे बेशक बिग बॉस 17 की विनर नहीं बन सकी लेकिन एक्ट्रेस को शो के बाद कईं बड़े प्रोजेक्ट मिल गए हैं. अंकिता ने खुद अपने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया था कि वे रणदीप हुड्डा स्टार अपकमिंग फिल्म वीर सावरकर में अहम रोल प्ले करती नजर आएंगीं.
Published at : 03 Feb 2024 08:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion