फिल्मों में फ्लॉप लेकिन टीवी पर स्टार बन गया ये एक्टर, फिर एक शो ने बर्बाद कर दिया करियर, 6 साल तक रहा खाली
अनूप सोनी ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उसके बाद वो छोटा पर्दा छोड़ बॉलीवुड चले गए थे. बॉलीवुड में फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने टीवी पर दोबारा वापसी की थी और सुपरस्टार बन गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनूप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गॉडमदर से की थी. ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. उसके बाद उन्होंने फिजा, दीवानापन, हथियार, हम प्यार तुम्ही से कर बैठे जैसी फिल्मों में काम किया लेकिन सारी ही फिल्में फ्लॉप साबित हुईं.
उसके बाद अनूप ने एकता के शो कहानी घर घर की में काम किया. जहां से उन्हें फेम मिला लेकिन उन्हें टीवी पर असली पहचान बालिका वधू से मिली. ये शो छह साल चला था और इसकी टीआरपी हाई गई थी.
उसके बाद क्राइम पैट्रोल को होस्ट करके अनूप घर-घर में फेमस हो गए थे. हालांकि ये शो करने के बाद वो लिमिटेशन में बंध गए थे और अपना करियर खराब कर लिया था. अनूप ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि क्राइम पैट्रोल करने के बाद उनके पास 6 साल तक काम नहीं था.
अनूप ने बताया कि लोगों को लगता था कि वो बिजी हैं. फिर उन्होंने लोगों को बताया कि वो फ्री हैं और इसके साथ ही उन्होंने क्राइम पैट्रोल छोड़ दिया.
लंबे ब्रेक के बाद अनूप ने ओटीटी पर कदम रखा है. वो तांडव, सास बहू और आचार जैसी कई वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं. अब वो जल्द ही फिल्म मिर्ग में नजर आने वाले हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -