एक्सप्लोरर
Tv Story: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ से रातोंरात गायब हुए ये सितारे, जानिए क्यों शो को क्यों कहा अलविदा
Tv Story: सीरियल ‘अनुपमा’ छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो को सभी किरदारों को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन शो में कई ऐसे किरदार भी आए जो दमदार एंट्री लेने के बाद रातोंरात गायब हो गए.
![Tv Story: सीरियल ‘अनुपमा’ छोटे पर्दे पर राज कर रहा है. शो को सभी किरदारों को फैंस बेशुमार प्यार करते हैं. लेकिन शो में कई ऐसे किरदार भी आए जो दमदार एंट्री लेने के बाद रातोंरात गायब हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/ccc004926a9eb67a262b4f1fef4031161671789311507276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये स्टार हुए शो से गायब (इमेज क्रेडिट - इंस्टाग्राम)
1/6
![अनेरी वाजनी – खूबसूरत एक्ट्रेस अनेरी वाजनी ने शो में अनुपमा की ननद बनकर एंट्री की थी. कई हफ्तों वो शो में नजर आई थी. लेकिन फिर अचानक मेकर्स ने उनका किरदार खत्म कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने किसी और शो के चलते इस शो को छोड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/a79ba5c464f32d5eb92bb2b33b1f836728bf2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनेरी वाजनी – खूबसूरत एक्ट्रेस अनेरी वाजनी ने शो में अनुपमा की ननद बनकर एंट्री की थी. कई हफ्तों वो शो में नजर आई थी. लेकिन फिर अचानक मेकर्स ने उनका किरदार खत्म कर दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने किसी और शो के चलते इस शो को छोड़ दिया था.
2/6
![पारुल चौधरी – एक्ट्रेस पारुल चौधरी भी शो में कुछ एपिसोड में नजर आई थी. उन्होंने मोना चोपड़ा का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही दिन में वो भी शो से अचानक गायब हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/bb0afed793e030b1112528d17ff6ebd1a623a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पारुल चौधरी – एक्ट्रेस पारुल चौधरी भी शो में कुछ एपिसोड में नजर आई थी. उन्होंने मोना चोपड़ा का किरदार निभाया था. लेकिन कुछ ही दिन में वो भी शो से अचानक गायब हो गई.
3/6
![ऋषभ जैसवाल – हैंडसम हंक ऋषभ जैसवाल शो में डिंपल के पति के किरदार में नजर आए थे. जोकि सिर्फ तीन-चार एपिसोड के बाद ही शो से गायब हो गए. खबरों की मानें तो डिंपल और समर की लव स्टोरी शो में अब शुरू होने वाली है. जिसकी वजह से ऋषभ का रोल खत्म हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/d7fe10ac885b947b5c09b15715ccf7529caf5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऋषभ जैसवाल – हैंडसम हंक ऋषभ जैसवाल शो में डिंपल के पति के किरदार में नजर आए थे. जोकि सिर्फ तीन-चार एपिसोड के बाद ही शो से गायब हो गए. खबरों की मानें तो डिंपल और समर की लव स्टोरी शो में अब शुरू होने वाली है. जिसकी वजह से ऋषभ का रोल खत्म हुआ है.
4/6
![अलमा हुसैन - अलमा हुसैन ने शो में बरखा की बेटी बनकर एंट्री ली थी. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि, उनकी और समर की लव स्टोरी बनेगी. लेकिन फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कुछ ही हफ्तों में ही सारा शो गायब हो गई. कहा जा रहा है एक्ट्रेस ने खुद ही शो को छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/7deed37dfb3929dc245bfc27d0b70229d6f63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अलमा हुसैन - अलमा हुसैन ने शो में बरखा की बेटी बनकर एंट्री ली थी. जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि, उनकी और समर की लव स्टोरी बनेगी. लेकिन फैंस की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कुछ ही हफ्तों में ही सारा शो गायब हो गई. कहा जा रहा है एक्ट्रेस ने खुद ही शो को छोड़ दिया.
5/6
![भानु सूर्यम ठाकुर - भानु सूर्यम ठाकुर ने शो में डिंपल के रेपिसेट का किरदार निभाया था. जिसके बाद शो में उनके काफी दिनों तक रहने की उम्मीद थी. लेकिन बहुत जल्द ही मेकर ने उनके ट्रेक खत्म कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/dbfebe0e5e121c5bbd913df3351c5c70de4dd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भानु सूर्यम ठाकुर - भानु सूर्यम ठाकुर ने शो में डिंपल के रेपिसेट का किरदार निभाया था. जिसके बाद शो में उनके काफी दिनों तक रहने की उम्मीद थी. लेकिन बहुत जल्द ही मेकर ने उनके ट्रेक खत्म कर दिया.
6/6
![सविता प्रभुने – दिग्गज एक्ट्रेस सविता प्रभुने शो में अनुपमा की मां का किरदार निभाती हैं. जो शो से बिल्कुल गायब तो नहीं है लेकिन बहुत ही कम नजर आती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/23/f4f1348c1e439bc0d2691be6a27541e1984f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सविता प्रभुने – दिग्गज एक्ट्रेस सविता प्रभुने शो में अनुपमा की मां का किरदार निभाती हैं. जो शो से बिल्कुल गायब तो नहीं है लेकिन बहुत ही कम नजर आती हैं.
Published at : 23 Dec 2022 07:29 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion