TV Villains: 'अनुपमा' के वनराज से 'सिर्फ तुम' के विवियन डीसेना तक, ये TV स्टार्स अपनी रील लाइफ रोल के लिए हो चुके हैं ट्रोल
TV Stars Faced Hate Due To Their Role: हमेशा से डेली सोप का दर्शकों के प्रति एक अलग तरह का अट्रैक्शन रहा है. दर्शक टीवी सीरियल्स की कहानी को खुद से जोड़कर देखते हैं. ऐसे में दर्शक हीरो-हीरोइन को जहां बेचारी और पॉजिटिव नजरों से देखते हैं, वहीं निगेटिव रोल निभाने वाले दर्शक की नजरों में खराब होते हैं. भले ही ये एक सिर्फ एक्टिंग है, लेकिन इसके बावजूद कई सितारों को अपने ऑन-स्क्रीन रोल्स की वजह से असल जिंदगी में भी नफरत का सामना करना पड़ा है. इस स्टोरी में हम आपको उन्हीं सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने रोल की वजह से मिले नफरत पर बात की थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘अनुपमा’ के वनराज यानी सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने हाल ही में खुलासा किया कि, अपने ऑन-स्क्रीन रोल की वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. उनका कहना था कि, कोई ऐसा दिल नहीं है, जब सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल न किया गया हो.
‘गुम है किसी के प्यार में’ के विराट उर्फ नील भट्ट (Neil Bhatt) को भी काफी नफरत का सामना करना पड़ा था. उन्हें भी यूजर्स ने खूब ट्रोल किया था.
‘उड़ारियां’ में फतेह सिंह के रूप में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) को भी अपने निगेटिव किरदार की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है.
करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. हालांकि, उनका शो ‘सोभाग्यवती भव:’ से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. हालांकि, सनकी पति का रोल करने के कारण उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था.
‘इमली’ में आदित्य त्रिपाठी का किरदार निभाने वाले गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) को अपने ऑन-स्क्रीन रोल के लिए असल जिंदगी में भी नापसंद किया गया था. उन्होंने इसमें थोड़ा निगेटिव किरदार क्या निभाया, उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया था.
यूं तो टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहे हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है, लेकिन ‘सिर्फ तुम’ में उनके रोल को फैंस कुछ खास पसंद नहीं करते हैं. इसकी वजह से कई बार विवियन ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाते हैं.
‘कभी कभी इत्तेफाक से’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले मनन जोशी (Manan Joshi) को भी अपने रोल की वजह से खूब ट्रोल होना पड़ा था. शो में उन्हें दूसरी महिला से शादी करनी थी, जो दर्शकों को पसंद नहीं आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -