Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Anupamaa, 'इमली' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लेकर इन 10 टॉप टीवी शोज में आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट, टीवी से नजर नहीं हटा पाएंगे
'ये रिश्ता क्या कहलाता है'में के आने वाले एपिसोड में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, अक्षरा, अभिमन्यु संग अपनी शादी को लेकर मंजरी को मनाने को कोशिश करेगी. लेकिन दोनों के बीच बहस हो जाएगी और अक्षरा पेट के बल गिर जाएगी. अक्षरा के होने वाले बच्चे के साथ होगा ये अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में मालती देवी अनुज को समर की मौत के बाद अकेले देखेगी. वहीं, अनु, अनुज को अकेला छोड़ शाह परिवार के साथ बिजी हो गई है. ऐसे में मालती अनुज से शादी करने का नया प्लान बनाने वाली है.
'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है. सुरेखा रीवा को फिर से ईशान की लाइफ में लाने वाली है. क्या ईशान रीवा से प्यार कर पाएगा?
'काव्या: एक जज्बा, एक जुनून' के आने वाले एपिसोड में काव्या का करियर खतरे में पड़ने वाला है. इस दौरान वे अंजली को भरोसा दिलाएगी कि भसंडखेड़ में कुछ नहीं होगा.
'इमली' का अपकमिंग एपिसोड भी काफी धमाकेदार होने वाला है. इस एपिसोड में अगस्त्या इमली से शादी के कॉन्ट्रेक्ट में साइन करवाके सोनाली के जाल से बचने वाला है. वे अपने बिजनेस को बचाने के लिए भी एक नया प्लान बनाएगा.
'तेरी मेरी डोरियां' के अगले एपिसोड में रूमी साहिबा को अपनी मां से मिलवाएगी, जो अंगद की भी सौतेली मां है. तो क्या अंगद और साहिबा ये सच बाहर ला पाएंगे?
'जुनूनियत' में इस बार काफी तगड़ा ट्वि्स्ट आने वाला है. इलाही को जोर्डन पर शक हो गया है और वे उससे दोस्ती करने की प्लानिंग बना रहा है. वे उसे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ देख लेता है. क्या इलाही को पता लगेगा कि जॉर्डन की एक्स गर्लफ्रेंड उसके बच्चे की मां बनने वाली है?
तप, त्याग, तांडव पार्वती ने शक्ति का अवतार ले लिया है. जिसके बाद मैनवती शिव से शादी करने के लिए तैयार हो जाएगी. क्या मैनावती को अपनी गलती का एहसास होगा?
'कुंडली भाग्य' के आने वाले एपिसोड में सृष्टि की किडनैप होने वाली है. जिसे बचाने के लिए प्रीता और करण जाएंगे तो क्या यह दोनों सृष्टि को बचा पाएंगे ?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -