एक्सप्लोरर
बिगड़ रही Anupamaa की हालत! 'ये रिश्ता' है बढ़िया, टीआरपी की रेस में कौन सा शो दौड़ रहा सबसे आगे?
Ormax TRP Rating List: ऑर्मेक्स की टीआरपी लिस्ट सामने आई है, ऐसे में इस बार कौन से शो दर्शकों के बीच किए जा रहे पसंद और किस का पत्ता हो रहा साफ, आइए जानते हैं..
![Ormax TRP Rating List: ऑर्मेक्स की टीआरपी लिस्ट सामने आई है, ऐसे में इस बार कौन से शो दर्शकों के बीच किए जा रहे पसंद और किस का पत्ता हो रहा साफ, आइए जानते हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/d727127599edaa29ac164682b4c983781691568756312711_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीआरपी की रेस में कौन सा शो है आगे!
1/10
![जो टीवी शोज किसी समय में टॉप 5 से हिलते भी नहीं थे, आज धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं. इनमें से एक है गुम है किसी के प्यार में शो. जब से इस शो में 20 साल का लीप आया है शो की रेटिंग्स तेजी से नीचे गिर रही हैं. इसी के साथ ही अब ये शो ऑर्मेक्स की टीआरपी रेटिंग लिस्ट में टॉप 10 में तो है लेकिन 10वें पायदान पर आ गिरा है. शो को 56 रेटिंग्स मिली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15a1a55.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जो टीवी शोज किसी समय में टॉप 5 से हिलते भी नहीं थे, आज धड़ाम से नीचे आ गिरे हैं. इनमें से एक है गुम है किसी के प्यार में शो. जब से इस शो में 20 साल का लीप आया है शो की रेटिंग्स तेजी से नीचे गिर रही हैं. इसी के साथ ही अब ये शो ऑर्मेक्स की टीआरपी रेटिंग लिस्ट में टॉप 10 में तो है लेकिन 10वें पायदान पर आ गिरा है. शो को 56 रेटिंग्स मिली हैं.
2/10
![इंडियाज गॉट टैलेंट हाल ही में शुरू हुआ है ऐसे में शो को 57 रेटिंग्स मिली हैं, वहीं ये शो 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1879c12a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंडियाज गॉट टैलेंट हाल ही में शुरू हुआ है ऐसे में शो को 57 रेटिंग्स मिली हैं, वहीं ये शो 9वें स्थान पर अपनी जगह बनाए हुए है.
3/10
![ये हैं चाहते शो को 58 रेटिंग्स मिले हैं. शो 8वें नंबर पर खड़ा है. आने वाले दिनों में अगर शो में कुछ नया ट्विस्ट आता है तो रेटिंग्स भी बढ़ सकती हैं..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660da750.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हैं चाहते शो को 58 रेटिंग्स मिले हैं. शो 8वें नंबर पर खड़ा है. आने वाले दिनों में अगर शो में कुछ नया ट्विस्ट आता है तो रेटिंग्स भी बढ़ सकती हैं..
4/10
![7वें नंबर पर है राधा मोहन शो, इस शो को 60 रेटिंग मिली है. हालांकि शुरू में इस शो को काफी पसंद किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/03b2248031da7f9153468e136291d9cb5411f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
7वें नंबर पर है राधा मोहन शो, इस शो को 60 रेटिंग मिली है. हालांकि शुरू में इस शो को काफी पसंद किया गया था.
5/10
![कुमकुम भाग्य एक ऐसा शो रहा जो टॉप 5 में अपनी जगह तो बनाता ही था. लेकिन काफी समय से इस शो के रेटिंग्स में कोई सुधार नहीं आया है. 60 रेटिंग्स के साथ ये शो छठे नंबर पर आके रुका हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/18e2999891374a475d0687ca9f989d834c127.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुमकुम भाग्य एक ऐसा शो रहा जो टॉप 5 में अपनी जगह तो बनाता ही था. लेकिन काफी समय से इस शो के रेटिंग्स में कोई सुधार नहीं आया है. 60 रेटिंग्स के साथ ये शो छठे नंबर पर आके रुका हुआ है.
6/10
![रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 दर्शकों को एटवेंचर पर ले जाता है. ऐसे में ये शो रेटिंग्स के मामले में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शो को 61 रेटिंग्स मिली है. वहीं 5वें नंबर पर रोहित के शो ने अपनी जगह बनाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/032b2cc936860b03048302d991c3498fafab9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 13 दर्शकों को एटवेंचर पर ले जाता है. ऐसे में ये शो रेटिंग्स के मामले में अच्छा परफॉर्म कर रहा है. शो को 61 रेटिंग्स मिली है. वहीं 5वें नंबर पर रोहित के शो ने अपनी जगह बनाई है.
7/10
![चौथे नंबर पर है शो कुंडली भाग्य. ये ज्यादातर टॉप 5 में कहीं न कहीं अपनी जगह ढूंढ ही लेता है. इस शो को भी 61 रेटिंग्स मिली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef5b575.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चौथे नंबर पर है शो कुंडली भाग्य. ये ज्यादातर टॉप 5 में कहीं न कहीं अपनी जगह ढूंढ ही लेता है. इस शो को भी 61 रेटिंग्स मिली हैं.
8/10
![अनुपमा शो काफी समय से लो मोड पर चल रहा है, कभी नंबर 1 पर रहने वाला शो अब तीसरे नंबर पर आ गिरा है. अनुपमा को 65 रेटिंग्स मिली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9793f2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुपमा शो काफी समय से लो मोड पर चल रहा है, कभी नंबर 1 पर रहने वाला शो अब तीसरे नंबर पर आ गिरा है. अनुपमा को 65 रेटिंग्स मिली हैं.
9/10
![66 रेटिंग्स के उछाल के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो चौथे से सीधा दूसरे नंबर पर आया है. ऐसे में वेलडन कहा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b989fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
66 रेटिंग्स के उछाल के साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है शो चौथे से सीधा दूसरे नंबर पर आया है. ऐसे में वेलडन कहा जा सकता है.
10/10
![वहीं इस वक्त ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी अपने नाम के साथ लिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले स्थान पर विराजमान है. शो की रेटिंग्स हैं 76. एक बार फिर तारक मेहता ने टीआरपी की रेस में पहला नंबर हासिल कर लिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/09/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880015b1b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इस वक्त ढेर सारी कॉन्ट्रोवर्सी अपने नाम के साथ लिए शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले स्थान पर विराजमान है. शो की रेटिंग्स हैं 76. एक बार फिर तारक मेहता ने टीआरपी की रेस में पहला नंबर हासिल कर लिया है.
Published at : 09 Aug 2023 02:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)