Anupamaa के अनुज कपाड़िया ऐसे रखते हैं अपनी वाइफ को खुश, खुद किया था खुलासा
गौरव खन्ना को अक्सर देखा जाता है कि वो अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला पर जमकर प्यार लूटाते हैं. वहीं आकांक्षा भी अपने पति से कम प्यार नहीं करती हैं इसका सबूत उनकी ये तस्वीरें हैं. (Photo Credit-Akanksha Chamola I nstagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआकांक्षा चमोला के इंस्टाग्राम पर अगर गौर करेंगे तो अक्सर वो अपने पति गौरव के संग रोमांटिक तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती हैं. आकांक्षा और गौरव की कोजी तस्वीरें फैंस को खूब पसंद भी आती है (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी. उस वीडियो में गौरव खन्ना के संग आकांक्षा चामोला भी दिखाई दी थीं. (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
वीडियो में आकांक्षा अपने पति गौरव खन्ना से पूछली हैं कि अपकी जिंदगी में टेलीविजन कितना अहमियत रखता है? (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
आकांक्षा के इस सवाल का फनी अंदाज में जवाब देते हुए गौरव कहते हैं- बहुत ही ज्यादा अहमियत रखता है. क्योंकि टीवी है तभी तो घर चल रहा है. (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
गौरव आगे आकांक्षा को छेड़ते हुए कहते हैं- घर चल रहा है तो बीवी खुश है, सामान दिला सकता हूं सबकुछ. इस दौरान आकांक्षा एकटक गौरव को देखती हुई नजर आती हैं. (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
गौरव खन्ना और आकांक्षा चामोला टीवी के क्यूटेस्ट कपल में से एक हैं. आकांक्षा और गौरव 24 नवंबर 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे. (Photo Credit- Akanksha Chamola Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -