TV पर 'सास' बन हुईं मशहूर ये एक्ट्रेस, दो बार शादी रचाकर भी पति से इस वजह से रहती हैं दूर, पहचाना कौन?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'एक महल हो सपनों का', 'जमाई राजा' जैसे तमाम हिट सीरियल्स में नजर आईं एक्ट्रेस अपरा मेहता ने घर-घर में पहचान बनाई है. एक्ट्रेस कई आइकॉनिक शो का हिस्सा रही हैं और उन्होंने स्क्रीन पर कुछ अमेजिंग किरदार निभाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपरा मेहता टीवी जगत की बेहद फेमस एक्ट्रेस हैं. एक्ट्रेस ने ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'अनुपमा' में गुरू मां के रोल में ऑडियंस का खूब दिल जीता था. हालांकि अपरा प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं.
जी हां बहुत ही कम लोग जानते हैं कि शादी, तलाक और सेपरेशन की सभी रूढ़ियों के खिलाफ जाकर अपरा ने एक नहीं बल्कि दो बार एक्टर दर्शन जरीवाला से शादी की थी.
बता दें कि अपरा और दर्शन ने कम उम्र में सात फेरे ले लिए थे. अपरा उस समय महज 18 बरस की थीं और दर्शन की उम्र भी सिर्फ 21 साल थी जब वे शादी के बंधन में बंधे थे.
इसके बाद में दोनों ने 1981 में दोबारा शादी की थी. दरअसल उनके माता-पिता एक ग्रैंड वेडिंग चाहते थे. दोनों की शादीशुदा जिंदगी अच्छी रही थी लेकिन फिर इसमें दूरियां आ गई और दोनों अलग हो गए.
दर्शन अपने सांताक्रूज़ वाले घर को छोड़ कर अंधेरी में अलग रहने लगे थे. दरअसल दूसरी बार शादी करने के बाद दोनों के बीच तनाव शुरू हो गए. हालांकि अलग होने के बाद भी अपरा और दर्शन ने तलाक नहीं लिया है और अब अच्छे दोस्त बने हुए हैं.
बता दें कि पॉपुलर सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी उर्फ स्मृति ईरानी की सास सविता मुनसुख विरानी का रोल निभाकर अपरा मेहता घर-घर में पॉपुलर हो गई थी. इसके अलावा भी एक्ट्रेस ने कई फिल्मों और हिट शोज में कई तरह के किरदार से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -