एक्सप्लोरर
TRP Top List: कौन बना 'गुम है किसी के प्यार में' और 'अनुपमा' में से इस हफ्ते नंबर 1; कहां खड़ा है सलमान खान का शो?
फरवरी 2023 के पहले हफ्ते के टीआरपी चार्ट में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया। इस सप्ताह भी पहले की ही तरफ रुपाली गांगुली का शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. आइए जानते हैं टीआरपी लिस्ट की पूरी कहानी.

Top TRP Show
1/6

लगातार आर रहे ट्विस्ट की वजह पांड्या स्टोर इस हफ्ते टॉप टीआरपी शो में अपनी जगह बनाने के लिए सफल रहा है. शाइनी दोशी और किंशुक महाजन स्टारर 'पंड्या स्टोर' इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली इस हिसाब से यह शो 5वें स्थान पर रहा.
2/6

स्टार प्लस का ही मशहूर शो इमली रेटिंग के मामले में जहां तीसरे तो वहीं रैंकिंग के हिसाब से वह चौथे नंबर पर रहा है. मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा इस शो को 2.3 रेटिंग मिले हैं.
3/6

कई सालों से दर्शकों को लुभाने वाला टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब रहा. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.4 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में 3 नंबर पर है.
4/6

वहीं स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में लगातार अपनी पोजीशन काबिज किए हुए है. इस बार नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. 2.7 रेटिंग के साथ दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
5/6

स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो को 2.7 रेटिंग मिली। लगातार हो रहे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है.
6/6

फिनाले के नजदीक आते बिग बॉस ने अपनी रफ्तार पकड़ी है. हालांकि, यह शो टॉप 5 में नहीं आ सका लेकिन यह 10 में अपनी जगह बना चुका है. 2.1 की रेटिंग के साथ यह शो 7वें स्थान पर है.
Published at : 09 Feb 2023 05:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
