TRP Top List: कौन बना 'गुम है किसी के प्यार में' और 'अनुपमा' में से इस हफ्ते नंबर 1; कहां खड़ा है सलमान खान का शो?

लगातार आर रहे ट्विस्ट की वजह पांड्या स्टोर इस हफ्ते टॉप टीआरपी शो में अपनी जगह बनाने के लिए सफल रहा है. शाइनी दोशी और किंशुक महाजन स्टारर 'पंड्या स्टोर' इस हफ्ते 2.2 रेटिंग मिली इस हिसाब से यह शो 5वें स्थान पर रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
स्टार प्लस का ही मशहूर शो इमली रेटिंग के मामले में जहां तीसरे तो वहीं रैंकिंग के हिसाब से वह चौथे नंबर पर रहा है. मेघा चक्रवर्ती और करण वोहरा इस शो को 2.3 रेटिंग मिले हैं.

कई सालों से दर्शकों को लुभाने वाला टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस हफ्ते भी टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए कामयाब रहा. प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 2.4 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में 3 नंबर पर है.
वहीं स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में लगातार अपनी पोजीशन काबिज किए हुए है. इस बार नील भट्ट और आयशा सिंह स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप टीआरपी लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है. 2.7 रेटिंग के साथ दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं.
स्टार प्लस के मशहूर शो अनुपमा इस बार भी टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है. रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस शो को 2.7 रेटिंग मिली। लगातार हो रहे ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पर है.
फिनाले के नजदीक आते बिग बॉस ने अपनी रफ्तार पकड़ी है. हालांकि, यह शो टॉप 5 में नहीं आ सका लेकिन यह 10 में अपनी जगह बना चुका है. 2.1 की रेटिंग के साथ यह शो 7वें स्थान पर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -