TV Villains: अनुपमा की काव्या से ऐश्वर्या शर्मा तक, इन वैंप के बिना अधूरा है डेली सोप, फैंस के दिलों पर करती हैं राज
टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या खरे (Aishwarya Khare) ने यूं तो कई टीवी सीरियल्स में सीधी-साधी लड़की का किरदार निभाया है, लेकिन ‘ये है चाहतें’ में महिमा श्रीनिवासन के रूप में निगेटिव रोल में उन्हें काफी पसंद किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘कुंडली भाग्य’ में माहिरा के रूप वैंप बनने वाली स्वाति कपूर (Swati Kapoor) ने प्रीता और करण को अलग करने की जी तोड़ मेहनत करती है और चाले चलती है. उनकी एक्टिंग ने इस शो को काफी दिलचस्प बना रखा था.
‘गुम है किसी के प्यार में’ सीरियल में पाखी का किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) ने वैंप के रोल में काफी पसंद की जाती हैं. रियल लाइफ में उनके खूब चाहने वाले हैं.
‘अनुपमा’ (Anupamaa) में काव्या का किरदार निभाने वाली मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) भी फैंस की फेवरेट विलेन हैं. भले ही वह वैंप बनती हों, लेकिन वह अपने चाहने वालों के लिए हीरोइन हैं.
पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) ने ‘कुमकुम भाग्य’ में रिया की भूमिका निभाई थी. उनका वैंप रोल फैंस को काफी पसंद आया था, क्योंकि वही शो में मिर्च मसाला डालने का काम कर रही थीं.
‘कुमकुम भाग्य’ में तनु बनीं लीना जुमानी (Leena Jumani) ने डेली सोप में कई चाले चलीं और अभी-प्रज्ञा को अलग करने की पूरी कोशिश की. फैंस उन्हें विलेन के रूप में भी काफी पसंद करते हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की आशिता धवन (Ashita Dhawan) ने सीरत की सौतेली मां की भूमिका निभाई थी और उन्होंने अपने विलेन के रोल को बखूबी निभाया था.
‘ये है चाहतें में’ ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) ने अहाना सिंघानिया के रूप में निगेटिव रोल किया था. उनका वैंप अवतार दर्शखों को काफी पसंद भी आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -