Anupamaa के फैंस के लिए बुरी खबर, रुपाली गांगुली-गौरव खन्ना होंगे शो से बाहर, आएगा अब तक का शॉकिंग ट्विस्ट!
बता दें कि शो में दिखाया जा रहा है कि आध्या मेघा और जय के घर में फंसी है. मेघा आध्या को घर में कैद करके रखती है. आध्या खुद को पिंजरे में कैद महसूस कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी बीच अब खबरें हैं कि शो में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है और शो के लीड कपल यानी अनुपमा-अनुज (रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना) शो छोड़ने वाले हैं.
दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अनुपमा आध्या को बचाकर लाती है और अनुज से मिलवाती है. लेकिन अनुज और आध्या की मुलाकात के बाद अनुपमा बेहोश हो जाती है.
कोईमोई की खबर के मुताबिक, शो में लीप आने वाला है. लीप के बाद आध्या बड़ी हो जाएगी. और रुपाली गांगुली- गौरव खन्ना का कैरेक्टर खत्म कर दिया जाएगा. ये अभी साफ नहीं है कि अनुपमा और अनुज के कैरेक्टर को मारा जाएगा या फिर उनके किरदार की कहानी किसी और तरह से खत्म होगी.
वहीं ऐसी भी रिपोर्ट्स हैं कि शो के मेकर्स आध्या के बड़े कैरेक्टर के लिए फीमेल एक्ट्रेस की तलाश कर रहे हैं. वहीं एक्टर शिवम खजूरिया शो में आध्या के लव इंटरेस्ट का रोल प्ले करेंगे.
हालांकि, एक्टर्स या शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक इन सब खबरों को लेकर कोई भी रिएक्शन नहीं आया है. लेकिन अगर ऐसा होगा तो रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के फैंस के लिए ये दुखी कर देने वाली खबर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -