‘अनुपमा’ ने छोटी ‘अनु’ को स्पेशल तरीके से विश किया बर्थडे, रील मां-बेटी की जोड़ी ने फैंस का जीता दिल
टीवी के सबसे पसंदीदा डेली सोप ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में ‘छोटी अनु’ ने कम समय में अपने किरदार से सभी का दिल जीत लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App‘छोटी अनु’ का किरदार फेमस चाइल्ड एक्ट्रेस अस्मि देव (Asmi Deo) निभाती हैं. बीते दिन यानी 23 जनवरी 2023 को अस्मि का जन्मदिन था.
इस खास मौके पर उनकी ऑन-स्क्रीन मां ‘अनुपमा’ उर्फ रुपाली गांगुली ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘छोटी अनु’ उर्फ अस्मि के साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में ‘अनु’ अपनी ऑन-स्क्रीन मां की गोद में दिखाई दे रही हैं.
पिंक फ्रॉक में अस्मि बहुत क्यूट लग रही हैं, वहीं रुपाली ‘अनुपमा’ के लुक में नजर आ रही हैं. फोटो से साफ पता चल रहा है कि ‘अनुपमा’ और छोटी ‘अनु’ सिर्फ ऑन-स्क्रीन नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
फोटोज को शेयर कर रुपाली गांगुली ने अपनी रील बेटी को प्यारा बर्थडे विश किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरी बबली को हैप्पी बर्थडे. प्यार प्यार प्यार और दुआ दुआ दुआ. मेरी लिटिल प्रीसियस गर्ल.”
‘अनुपमा’ और छोटी ‘अनु’ की तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने उन पर खूब प्यार लुटाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -