Rushad Rana Reception: वेस्टर्न ड्रेस में टिप-टॉप बनकर आईं काव्या, तो ‘अनुपमा’ ने भी लहंगा पहन लूटी महफिल, देखिए रुशद राणा के रिसेप्शन की तस्वीरें
‘अनुपमा’ फेम रुशद राणा ने हाल ही में दूसरी शादी की है. 43 साल की उम्र में क्रिएटिव डायरेक्टर केतकी वालावलकर के साथ शादी के बंधन में बंधे. बीती रात उनका वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जहां छोटे पर्दे से जुड़े कई सितारे पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने वेडिंग रिसेप्शन में रुशद और उनकी वाइफ केतकी बेहद खूबसूरत लग रहे थे. एक्टर ने ब्लैक कलर का सूट पहना था, जबकि उनकी वाइफ ने रेड गाउन के साथ डायमंड ज्वेलरी पहनी थी.
रुशद के वेडिंग रिसेप्शन में अनुपमा समेत कई सितारे पहुंचे. ‘अनुपमा’ की काव्या उर्फ मदालसा शर्मा ने वेस्टर्न लुक में एंट्री की. उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी और हेयर बैंड लगया था. वह सुंदर लग रही थीं.
काव्या उर्फ मदालसा शर्मा के पति व मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती भी पार्टी में नजर आए. वह फॉर्मल ड्रेस में पत्नी के साथ पार्टी में दिखे.
अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली ट्रेडिशनल लुक में पार्टी में नजर आईं. एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना था. चोकर सेट के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को मिनिमल रखा था. खुले घुंघराले बाल में वह बहुत सुंदर लग रही थीं.
अनुपमा के अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना अपनी रियल लाइफ पत्नी आकांक्षा के साथ व्हाइट कलर में ट्विनिंग करते हुए नजर आए, आकांक्षा ने जहां व्हाइट गाउन पहना था, वहीं गौरव ने येलो टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ व्हाइट सूट पहना था. वहीं, उनकी पत्नी ने येलो हील्स से पति को ट्विन किया था.
अनुपमा में किंजल का किरदार निभाने वाली निधि शाह ने भी शिरकत की. वह व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आईं और बिना ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप में भी वह बहुत गॉर्जियस लग रही थीं.
‘कुमकुम भाग्य’ फेम कृष्णा कौल, टीना फिलिप और अपर्णा शर्मा भी नजर आए. टीना और अपर्णा ने वेस्टर्न ड्रेस पहनी थी, जबकि कृष्णा कूल लुक में दिखे.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्ट्रेस प्रगति मेहरा भी रुशद राणा के वेडिंग रिस्पेशन में पहुंची थीं. उनके साथ जिग्नेश जोशी भी नजर आए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -