Anupamaa: कितना पढ़े-लिखे हैं ‘समर’, ‘अनुपमा’ से पहले इन टीवी शोज में कर चुके हैं काम
सागर पारेख (Sagar Parekh) ने जब से ‘अनुपमा’ में पारस कलनावत को रिप्लेस किया है, वह समर के किरदार से घर-घर में मशहूर हो गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसागर पारेख अनुपमा के छोटे बेटे समर शाह किरदार निभा रहे हैं. कभी समर अनुपमा के सपोर्टर हुआ करते थे, लेकिन लेटेस्ट ट्रैक में वह अपनी गर्लफ्रेंड डिंपी के लिए अपनी मां के खिलाफ जा रहे हैं.
जल्द ही समर शाह अपने परिवार के खिलाफ जाकर डिंपी से शादी रचाने वाले हैं. उनका ये फैसला पूरे शाह परिवार के लिए शॉकिंग रहने वाला है.
खैर, ये तो रही समर की ऑन-स्क्रीन लाइफ, चलिए समर के पीछे असली सागर की रियल लाइफ जिंदगी के बारे में जानते हैं.
पटना के रहने वाले सागर पारेख ने अपनी स्कूली पढ़ाई पटना के लिटरा वैली स्कूल से की है और फिर मुंबई आ गए. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया और फिर टीवी में डेब्यू किया.
2016 में सागर पारेख ने ‘गुमराह’ शो से इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद वह ‘इंटरनेट वाला लव’, ‘राजा बेटा’, ‘मेरी गुड़िया’, ‘तेरा यार हूं मैं’ और ‘सावधान इंडिया’ जैसे टीवी शोज में काम किया.
सागर पारेख ‘बालिका वधू 2’ में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की. अब वह ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाकर लाइमलाइट बटोर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -