एक्सप्लोरर
Anupamaa Upcoming Twists: अनुज से भी ज्यादा पैसा कमाएगी अनुपमा, अमेरिका में खरीदेगी बहुत बड़ा घर, शो में आएंगे ये महा ट्विस्ट
Anupamaa Upcoming Twists: अनुपमा में इन दिनों किसी न किसी वजह से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ अनु अपने सपनों की उड़ान भरने वाली है. वहीं तोषू अपनी मां को ठगने में लगा हुआ है.
![Anupamaa Upcoming Twists: अनुपमा में इन दिनों किसी न किसी वजह से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक तरफ अनु अपने सपनों की उड़ान भरने वाली है. वहीं तोषू अपनी मां को ठगने में लगा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/1afb23b18c33017d4316003268ebfa0a1715348782907895_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक तरफ तोषू अपनी मां से मतलब के लिए अच्छे से बात कर रहा है तो वहीं अनुपमा की बेटी आध्या उसे फूटे आंख नहीं भा रही है. शो में अब कई ऐसे जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं जो शो की कहानी में एक नया मोड ले आएंगे. दर्शक भी इन ट्विस्ट को देख कर अपनी जगह से उठ नहीं पाएंगे.
1/8
![अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे अनुपमा इस बार फिर से अपने बिगड़ैल बेटे तोषू को करारा जवाब देगी. अनुपमा तोषू को उसके बचपन का पूरा हिसाब किताब थमा देगी, जिसे सुन तोषू के होश उड़ जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/853da0417e1041a4d4c61fde83e17a7fc22dd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि कैसे अनुपमा इस बार फिर से अपने बिगड़ैल बेटे तोषू को करारा जवाब देगी. अनुपमा तोषू को उसके बचपन का पूरा हिसाब किताब थमा देगी, जिसे सुन तोषू के होश उड़ जाएंगे.
2/8
![शो में एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसमें देखने को मिलेगा कि अनुपमा यशदीप को अपनी प्राइज मनी दे देगी. इसके बदले में यशदीप भी अनु को अपने रेस्ट्रों का को-ऑनर बना देगा. यहां से ही अनुपमा की बिजनेसवुमैन बनने की शुरुआत होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/33a6da9dc8b0fd1b8c1148d3bb5dd24e96e20.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में एक और जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिसमें देखने को मिलेगा कि अनुपमा यशदीप को अपनी प्राइज मनी दे देगी. इसके बदले में यशदीप भी अनु को अपने रेस्ट्रों का को-ऑनर बना देगा. यहां से ही अनुपमा की बिजनेसवुमैन बनने की शुरुआत होगी.
3/8
![अनुपमा बिजनैसवुमेन बनने के बाद काफी अमीर हो जाएगी. अमेरिका में अनु अपना खुद का घर खरीद लेगी जो काफी बड़ा और आलीशान होगा. अनु का घर अनुज से भी काफी महंगा और अच्छा होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/3525eb967ddc7c1347ad11cc513ac44dbb79e.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुपमा बिजनैसवुमेन बनने के बाद काफी अमीर हो जाएगी. अमेरिका में अनु अपना खुद का घर खरीद लेगी जो काफी बड़ा और आलीशान होगा. अनु का घर अनुज से भी काफी महंगा और अच्छा होगा.
4/8
![इधर अनुपमा जहां सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही हैं तो वहीं आध्या अपनी मां की सफलता देख जलेगी और उसे अनु की जीत के बाद खूब गुस्सा आएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/f8ee3b36df400c380122485c1cf11c8f2d4fe.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इधर अनुपमा जहां सक्सेस की सीढ़ी चढ़ रही हैं तो वहीं आध्या अपनी मां की सफलता देख जलेगी और उसे अनु की जीत के बाद खूब गुस्सा आएगा.
5/8
![शो में देखने को मिलेगा कि आध्या ने अनुपमा की डायरी फाड़ दी थी जिसके बारे में अनुज को पता लग गया था. लेकिन अब आध्या की इस हरकत के बारे में श्रुति को भी पता चल जाएगा. आध्या के बारे में ये जान श्रुति काफी अपसेट होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/390608ff95f6e6e70f173ff28f1668ac6290a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में देखने को मिलेगा कि आध्या ने अनुपमा की डायरी फाड़ दी थी जिसके बारे में अनुज को पता लग गया था. लेकिन अब आध्या की इस हरकत के बारे में श्रुति को भी पता चल जाएगा. आध्या के बारे में ये जान श्रुति काफी अपसेट होगी.
6/8
![शो में एक महा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिससे शायद अनुज और अनु के फैंस निराश हो सकते हैं. दरअसल, शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बिजनेसवुमन बनने के बाद अपना सारा फोकस अपने काम पर रखेगी और अनुज पर ध्यान नहीं देगी. ये देख अनुज भी समझ जाएगा कि अनु शायद अब उससे दूर होना चाहती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/4623ab5a961ec69e1c27ab6dc042a00f9f184.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में एक महा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जिससे शायद अनुज और अनु के फैंस निराश हो सकते हैं. दरअसल, शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा बिजनेसवुमन बनने के बाद अपना सारा फोकस अपने काम पर रखेगी और अनुज पर ध्यान नहीं देगी. ये देख अनुज भी समझ जाएगा कि अनु शायद अब उससे दूर होना चाहती है.
7/8
![इसके अलावा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक कहा गया है कि शो में अब अनुज और अनुपमा एक नहीं होंगे. मेकर्स दोनों को साथ लाने का कोई भी ट्रैक नहीं लाने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/a947e03d83731d3dc2a209d038d175c3f3ce9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक कहा गया है कि शो में अब अनुज और अनुपमा एक नहीं होंगे. मेकर्स दोनों को साथ लाने का कोई भी ट्रैक नहीं लाने वाले हैं.
8/8
![शो में डिंपी और टीटू को लेकर भी ट्विस्ट आने वाला है. शो में देखने को मिलेगा कि वनराज टीटू और डिंपी की शादी से पहले खूब हंगामा करेगा. ऐसे में एक बार फिर वनराज और अनुपमा का आमना -सामना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/10/d508f0a1699e7ce17de27676d8b1c5c2b10d8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शो में डिंपी और टीटू को लेकर भी ट्विस्ट आने वाला है. शो में देखने को मिलेगा कि वनराज टीटू और डिंपी की शादी से पहले खूब हंगामा करेगा. ऐसे में एक बार फिर वनराज और अनुपमा का आमना -सामना होगा.
Published at : 10 May 2024 08:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion