Anupamaa: मिलिए ‘अनुपमा’ से लेकर ‘अनुज कपाड़िया’ तक के रियल लाइफ पार्टनर से, किसी का है बिजनेस तो कोई है फेमस सेलिब्रिटी
इस वक्त टीवी का सबसे पसंदीदा शो ‘अनुपमा’ है. अनुपमा-अनुज कपाड़िया से लेकर वनराज-काव्या तक, दर्शकों को इनकी नोकझोंक भरी केमिस्ट्री पसंद आ रही है. ऑन-स्क्रीन पर तो इनकी जोड़ी हिट है, लेकिन क्या आपको इन सितारों के रियल लाइफ पार्टनर्स के बारे में पता है. तो देखिए ‘अनुपमा’ की स्टार कास्ट के रियल लाइफ पार्टनर्स की तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAnupamaa Aka Rupali Ganguly Real Life Husband: ‘अनुपमा’ का रोल प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली ने रियल लाइफ ‘अनुज कपाड़िया’ अश्विन के वर्मा (Ashwin K Verma) हैं. रुपाली ने अश्विन से साल 2013 में शादी की थी. दोनों कॉलेज फ्रेंड्स हैं. उन्हें एक बेटा भी है, जिसका नाम रुद्रांश है. रुपाली के पति बिजनेसमैन हैं, जो एक ऐड एजेंसी चलाते हैं.
Anuj Kapadia Aka Gaurav Khanna Real Life Wife: शो में ‘अनुज कपाड़िया’ बने गौरव खन्ना की पत्नी का नाम आकांक्षा चमोला (Akansha Chamola) है. दोनों ने साल 2016 में शादी की थी. आकांक्षा भी टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं.
Vanraj Shah Aka Sudhanshu Pandey Real Life Wife: ‘अनुपमा’ के पहले पति वनराज शाह की पत्नी का नाम मोना पांडे (Mona Pandey) है. दोनों की भी लव मैरिज हुई है. कपल के दो बेटे हैं, जिनके नाम निर्वाण और विवान है.
Hasmukh Shah aka Bapuji Arvind Vaidya Wife: शो में बापू जी का रोल प्ले करने वाले अरविंद वैद्य की पत्नी जयश्री वैद्य (Jayshree Vaidya) हैं. उनकी बेटी का नाम वंदना है, जो टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं.
Barkha Kapadia Aka Ashlesha Sawant Real Life Partner: ‘अनुपमा’ की जेठानी बरखा उर्फ अश्लेषा सावंत ने अभी तक शादी नहीं की है. वह पिछले 12 सालों से टीवी एक्टर संदीप बसवाना (Sandeep Baswana) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं.
Kavya Aka Madalsa Sharma Real Life Husband: ‘अनुपमा’ की सौतन उर्फ वनराज शाह की दूसरी पत्नी काव्या उर्फ मदालसा शर्मा बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) की बहू हैं. उन्होंने महाक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) से शादी की है. महाक्षय बंगाली एक्टर हैं.
Leela Shah aka Baa Alpana Buch Real Life Husband: ‘अनुपमा’ में बा का रोल प्ले करने वाली अल्पना बुच के रियल लाइफ हसबैंड मेहुल बुच (Mehul Buch) हैं. मेहुल भी टीवी एक्टर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -