TRP List: दो हफ्ते में ही Bigg Boss 16 ने ‘अनुपमा’ और ‘तारक मेहता’ को दी जबरदस्त टक्कर, जानें बाकी शोज का क्या है हाल
फेमस टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में सबसे ऊपर है. यह शो अनुपमा को पीछे छोड़ नंबर वन बन गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहमेशा टॉप पर रहने वाला ‘अनुपमा’ (Anupamaa) इस हफ्ते दूसरे नंबर पर है. रुपाली गांगुली और अनुज कपाड़िया स्टारर इस शो में आए दिन नए ट्विस्ट आते रहते हैं, जो दर्शकों को पसंद आते हैं.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज बेस्ड रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) जब भी आता है, सभी टीवी शोज को पीछे छोड़ देता है. इस बार ये टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है.
चौथे नंबर पर कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किए जाने वाला कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show), जो नए सीजन के जरिए भी लोगों को गुदगुदाने का काम कर रहा है.
विराट, पाखी और सईं के इर्द-गिर्द घूमने वाला डेली सोप ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) टॉप 5 में शामिल है. यह शो इस हफ्ते 5वें पायदान पर है.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से टीवी पर राज कर रहा है. आज भी यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल है. इस हफ्ते यह 6 नंबर पर है.
टीवी शो ‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) इस हफ्ते 7वें पायदान पर है. ऐश्वर्या खरे और रोहित स्टारर ये शो इन दिनों लोगों का पसंदीदा बना हुआ है.
नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी द्वारा जज किया जाने वाला सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का 13 वां सीजन 8वें पायदान पर अपनी जगह बनाने में सफल रहा.
नंबर वन पर रहने वाला सीरियल ‘नागिन 6’ (Naagin 6) इन दिनों 9वें स्थान पर चल रहा है. बहरहाल, तेजस्वी प्रकाश और प्रतीक सहजपाल की जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है.
1 अक्टूबर 2022 को शुरू हुआ सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) टॉप 10 में शामिल हो गया है. दो ही हफ्ते में ये 10वें स्थान पर है. आगे देखते हैं कि, ये शो और कितने सीरियल्स को पीछे करता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -