एक्सप्लोरर
'अनुपमा'-'इमली' से लेकर 'कुंडली भाग्य' में...सीक्रेट चाइल्ड वाले आइडिया ने जब बदल दिया TRP का खेल
TV shows Mystery Child Track: टीवी शोज में टीआरपी के लिए मेकर्स कई बार सीक्रेट चाइल्ड वाला फॉर्मूला इस्तेमाल करते हैं. 'अनुपमा, 'ये रिश्ता कहलाता है' समेत कई शोज में यह हिट रहा है.

इन शोज में दिखाए गए मिस्ट्री चाइल्ड
1/6

'अनुपमा' में शो को दिलचस्प बनाने अनुपमा और अनुज की गोद ली हुई बेटी छोटी अनु की एंट्री की गई थी.
2/6

'गुम है किसी के प्यार में' सई का बेटा वीनू एक सीक्रेट चाइल्ड है असल में उसका खोया हुआ बेटा ही निकलता है. हालांकि इस बेटे को पाखी एक अडॉप्ट चाइल्ड के तौर पर पालती है. शो में यह ट्रैक दर्शकों को पसंद आया था.
3/6

'बड़े अच्छे लगते हैं' प्रिया अपने बच्चे का सच राम से छिपाने का फैसला करती है. बाद में राम को पता चलता है कि पीहू उसकी बेटी है. शो में यह ट्रैक सुपरहिट रहा था.
4/6

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा का बेटा कायरव काफी चर्चा में रहा था. नायरा कार्तिक से बेटे को छिपाकर गोवा में रहने लगती हैं और बाद में कार्तिक को पता चलता है कि कायरव उसका बेटा है.
5/6

कुमकुम भाग्य में, अभि को जब पता चलता है कि प्रज्ञा प्रेग्नेंट है और वह प्राची को अपनी और प्रज्ञा की बेटी के बारे में बताता है. वह प्रज्ञा से मिलने भी जाता है.
6/6

'इमली' शो में मालिनी को पता चलता है कि चीनी उसकी अपनी बेटी है. बाद में शो में इमली को आर्यन के बच्चे की मां बने दिखाया गया था. शो में सीक्रेट चाइल्ड वाला ये ट्रैक भी हिट रहा था.
Published at : 19 Jan 2023 07:13 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion